सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर बोले CM धामी
सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर बोले CM धामीSocial Media

सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर बोले CM धामी- हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ बढ़ रही आगे

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। हमने समर्पण और प्रयास के रूप में इन 100 दिनों को प्राथमिकता दी है।''

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही हमारी सरकार :

इस दौरान CM पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा कि, "हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। हमने समर्पण और प्रयास के रूप में इन 100 दिनों को प्राथमिकता दी है।''

टनकपुर और गोपेश्वर में सैनिक विश्राम गृह बनने जा रहे हैं। मैं चम्पावत और चमोली के सैनिक भाइयों को बधाई देता हूं। इन विश्राम गृह से पूर्णागिरी धाम और केदारनाथ में आने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

सभी विभागों ने 100 दिन के अपने-अपने लक्ष्यों को पूर्ण करने के स्वप्न को साकार किया :

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन के दौरान आगे यह भी कहा- हमारे सभी विभागों ने 100 दिन के अपने-अपने लक्ष्यों को पूर्ण करने के स्वप्न को साकार किया है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता लाभांवित हो रही हैं।

  • हम हर क्षेत्र के विशेषज्ञों की सलाह लेकर उनके सुझावों के आधार पर एक वृहद कार्ययोजना बना रहे हैं, ताकि साल 2025 तक हमारा राज्य सर्वश्रेष्ठ बन सके।

  • हमने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के रजत जयंती वर्ष के दृष्टिगत अपना रोड मैप तैयार करें, जो कि उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

CM धामी ने चीड़बाग शौर्य स्थल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी :

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज इससे पहले राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर देहरादून स्थित चीड़बाग शौर्य स्थल पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com