मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले कमल नाथ
राज एक्सप्रेस। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस साल शिक्षा क्षेत्र के बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कई बड़े ऐलान किए, जिसमें उच्च शिक्षण संस्थान, मेडिकल कॉलेज ऑनलाइन कोर्स और इंटर्नशिप पर जोर दिया गया है। अब इस बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस बजट को पूरी तरह से आँकड़ो का मायाजाल बताया है।
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि,
आज देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट का भाषण लंबा ज़रूर है लेकिन पूरी तरह से आँकड़ो का मायाजाल होकर, देश के लिये निराशाजनक व हवाई सपने दिखाने वाला है। इसमें गाँव-ग़रीब-किसान-युवा -रोज़गार - महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है।
बेरोज़गारी के मुद्दे पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि,
बेरोज़गारी दूर करने के लिये व युवाओं को रोज़गार देने का कोई ज़िक्र तक इस बजट में नहीं है। किसानों की आय दोगुनी के हमेशा की तरह एक बार फिर खोखले सपने इसमें दिखाये गये हैं। इसमें कई पुरानी योजनाओं को सजाकर दोबारा शामिल किया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आगे कहा कि,
देश के विकास, प्रगति के रोडमैप का एवं गिरती अर्थव्यवस्था व महंगाई को रोकने की कार्ययोजना का पूरी तरह से अभाव इस बजट में नज़र आया है। देश का बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में बसता है, उसकी पूरी तरह से उपेक्षा इस बजट में की गयी है। जितने झूठे सपने पिछले सभी बजट में अभी तक मोदी सरकार ने देश को दिखाये हैं, जिसकी मोदी भक्त खुल कर तारीफ़ करते थे, यदि वो सब पूरे हुए होते तो देश की अर्थव्यवस्था की यह दुर्गति कभी नहीं देखने को मिलती। प्रदेश की केंद्रीय करो में मिलने वाली हिस्सेदारी में 11,556 करोड़ की कटौती पुनरीक्षित अनुमान में की गयी है, पिछली 2,677 करोड़ की कटौती मिलाकर यह 14,233 करोड़ कुल हो गयी है। प्रदेश के हितों के साथ यह कुठाराघात है।
बता दें कि, आज 1 फरवरी को मोदी सरकार द्वारा उनके दूसरे कार्यकाल में इस वर्ष का आम बजट 2020 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।