पाक को सेना का कड़ा जवाब

सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बुधवार को कहा कि, पाकिस्तानी सेना को हर कोशिश करने दीजिए, हम उनको करारा जवाब देंगे, जिसे उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी।
पाक को सेना का कड़ा जवाब
पाक को सेना का कड़ा जवाबSocial Media

राज एक्सप्रेस, भोपाल। पाकिस्तान की ओर मिल रही धमकियों पर सेना ने करारा जवाब दिया है। सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बुधवार को कहा कि, पाकिस्तानी सेना को हर कोशिश करने दीजिए, हम उनको करारा जवाब देंगे, जिसे उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी। हम पाकिस्तान का 1971 से भी बुरा हाल करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित उनके कई मंत्री परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं। हालांकि हाल ही में इमरान ने अपने एक लेख में बातचीत की ओर संकेत दिया था। दरअसल, जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह इस मामले को कई देशों के सामने उठा चुका है, लेकिन हर जगह से उसे हार ही मिली। कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल का यह बयान तब आया है, जब परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर पाकिस्तान ने यू-टर्न ले लिया है। दो दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि, पाक पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल या सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा। लेकिन एक दिन बाद ही पाक ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि, उसकी न्यूक्लियर पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन की चेतावनी तब आई है, जब सीमा पर पाकिस्तान की हलचल बढ़ गई है और वह लगभग जंग की तैयारी कर चुका है। कई बार खुफिया रिपोर्ट आ चुकी है कि, सीमा पर पाकिस्तान आतंकियों के साथ बैट कमांडो की तैनाती कर रहा है, आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं। मगर पाकिस्तान यह कतई नहीं जानता कि वह भारत को आंख दिखा रहा है। भारतीय सेना का लोहा आज पूरी दुनिया मानती है। भारतीय सेना के आगे पाक की सेना कहीं नहीं ठहरती। लेकिन पाक को लगता है कि वह भारत से जंग कर न सिर्फ हमें बर्बाद कर देगा, बल्कि आतंकियों के बूते जीत भी हासिल कर लेगा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पकिस्तान जहां चीन के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जम्मू-कश्मीर को लेकर रोना रो रहा है तो पाक प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी अब खुलेआम युद्ध की धमकी दे रहे हैं। पाक की बार-बार धमकी के बाद अब भारत ने भी दुश्मन देश को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया है।

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर पोखरण पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया था कि भारत जरूरत पड़ने पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने की अपनी वर्तमान नीति को बदल सकता है। पाकिस्तान यह अच्छी तरह जानता है कि, युद्ध के क्या अंजाम होंगे? अगर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ परमाणु हथियार का उपयोग किया तो जवाबी हमले में पाकिस्तान विश्व के नक्शे से ही गायब हो जाएगा। पाकिस्तान युद्ध की धमकी देकर एक तरह से कुल्हाड़ी पर अपना पैर मार रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co