अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव से संकट में दुनिया

चीन और अमेरिका के बीच लड़ाई वर्चस्व की है। इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं और ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।
चीन और अमेरिका
चीन और अमेरिकाSocial Media

अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव ने जिस तरह का गंभीर रूप धारण कर लिया है, उससे इस बात की आशंका गहराती जा रही है कि ये दोनों देश विश्व को किसी नए संकट में न धकेल दें। ऐसा इसलिए भी है कि अमेरिका(America) और चीन(China) की यह तनातनी अब राजनयिक संबंधों के स्तर पर भी साफ झलकने लगी है। इस हफ्ते दोनों देशों के बीच जिस तरह का घटनाक्रम चला, उससे यही लगता है कि यह विवाद आसानी से शांत नहीं होने वाला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे चीन को सबक सिखा कर ही दम लेंगे। जाहिर है, दोनों देशों के बीच अब खाई और चौड़ी होगी। हाल में मामला इसलिए गरमाया कि अमेरिका ने ह्यूस्टन(Houston) में चीन(China) के वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया और साथ ही यह धमकी भी दी कि वह ऐसे कदम आगे भी उठाएगा। अमेरिका में चीन के ऐसे पांच वाणिज्य दूतावास हैं। इसके जवाब में पलटवार करते हुए चीन ने भी अमेरिका से चेंगदू में अमेरिकी महावाणिज्य दूत के दतर को बंद कर देने का फरमान सुना दिया।

तकरार जब राजनयिक स्तर पर होने लगे तो इसे मामूली मान कर खारिज नहीं किया जा सकता। जब विवादों के बीच देश कूटनीति के स्तर पर इस तरह के कड़े फैसले लेते हैं तो इसके दूरगामी निहितार्थ होते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिका ने चीन के खिलाफ इतना बड़ा कदम उठाया है। चीन भी बराबरी पर उतरा हुआ है और चुप बैठने वाला नहीं है। दोनों का संदेश साफ है कि लड़ाई लंबी चलेगी। अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में गतिरोध पिछले तीन साल से बना हुआ है। दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध बड़ा मुद्दा है और यह ऐसा विवादित और पेचीदा मामला है कि राष्ट्रहित के लिए कोई भी देश आसानी से झुकने वाला नहीं है। व्यापारिक मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच हुई वार्ताएं भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची हैं। लेकिन पिछले साल नवंबर से जिस तेजी से कोरोना महामारी(Corona Pandemic) फैली है, उसके पीछे ज्यादातर देशों को चीन का हाथ लग रहा है।

अमेरिका तो खुल कर कह रहा है कि धरती पर कोरोना विषाणु संक्रमण चीन ने फैलाया है और इस विषाणु को चीन ने वुहान(Wuhan) की प्रयोगशाला में तैयार किया है। इसलिए पूरी दुनिया को एकजुट होकर चीन के खिलाफ खड़े होना चाहिए। चीन में कोरोना विषाणु की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका जांच भी करवा रहा है। लेकिन इस सच्चाई से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि इस आड़ में ज्यादातर देशों को साथ लेकर वह चीन की घेरेबंदी को बेहद मजबूत कर रहा है। चीन और अमेरिका के बीच लड़ाई वचस्र्व की है। कौन दुनिया का दादा बने, इसी के लिए एक दूसरे को पटखनी देने के खेल चल रहे हैं। इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं और ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। अमेरिका और चीन के रिश्तों में खटास बढ़ती है, तो इसके परिणाम नए वैश्विक संकट को जन्म देने वाले हो सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co