Shooting : अमेरिका में होने वाली घटनाओं को हमें भी गंभीरता से लेने की जरूरत

अमेरिका के गन कल्चर का एक और उदाहरण सामने आया है। अमेरिका के बाउल्डर में एक आरोपी ने सुपर मार्केट में गोलियां चला कर पुलिस अधिकारी सहित दस लोगों को मार डाला।
अमेरिका में होने वाली इस तरह की घटनाओं को हमें भी गंभीरता से लेने की जरूरत
अमेरिका में होने वाली इस तरह की घटनाओं को हमें भी गंभीरता से लेने की जरूरतSocial Media

अमेरिका के बाउल्डर में संदिग्ध आरोपी ने सुपर मार्केट में अचानक गोलियां चला कर एक पुलिस अधिकारी सहित दस लोगों को मार डाला, उससे लोगों में पनपती हिंसक मानसिकता को लेकर फिर चिंता जताई जाने लगी है। जिस व्यक्ति ने गोलीबारी की उसे पकड़ लिया गया है। अभी तक उसके गोली चलाने की वजह पता नहीं चल पाई है। अमेरिका में इस तरह किसी सनक या खुंदक की वजह से बेवजह किसी पर गोली चला देने की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। इसकी एक वजह तो यह है कि वहां हथियार रखने की खुली छूट है। कई बार इस छूट को समाप्त करने की सिफारिश की जा चुकी है। पर इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा सका है। इसके अलावा, एक वजह यह भी है कि वहां के युवाओं में रोजगार आदि की समस्या के चलते तनाव और अवसाद का स्तर बढ़ रहा है। इससे भी कई युवाओं में हिंसक और आपराधिक मानसिकता तेजी से विकसित हो रही है।

विचित्र है कि जो देश दुनिया भर में अपनी संपन्नता और सुरक्षा के मामले में सख्ती के लिए जाना जाता है, वहां के नागरिक खुद उसकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो रहे हैं। अब दुनिया भर में गंभीरतापूर्वक इस बात पर विचार किया जाने लगा है कि किसी देश की खुशहाली का पैमाना सिर्फ आर्थिक संपन्नता है या फिर मानवीय मूल्यों के लिहाज से भी विकास की परख होनी चाहिए। अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों ने आर्थिक स्तर पर संपन्नता तो हासिल कर ली है, सुरक्षा के नाम पर इन देशों में लोगों को हथियार रखने की छूट भी दे दी। अब इसका नतीजा यह देखा जाने लगा है कि वे किसी कुंठा के चलते दूसरों की जान तक ले लेने से नहीं हिचकते। उनके भीतर हिंसा मनोरंजन की जगह लेती गई है। इसी का नतीजा है कि छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी अपने किसी सहपाठी से रंजिश के चलते उस पर गोली चलाते देखे गए हैं। बहुत सारे अमेरिकी युवा सरकारी सुविधाएं कम होने और किसी काम-धंधे की योग्यता न रखने की वजह से भी कुंठित हो रहे हैं।

कई युवाओं को लगता है कि दूसरे देशों से आकर लोग उनका अधिकार छीन रहे हैं। यही वजह है कि ट्रंप ने युवाओं को उनके अधिकार दिलाने का वादा करके आकर्षित किया था। मगर वे भी कुछ नहीं कर पाए। अब ताजा घटना ने बाइडेन के सामने चुनौती पेश कर दी है। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी ने हमेशा ही गन लॉबी का बचाव किया है। इस पार्टी की दलील है कि हथियार रखकर लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं। मगर इससे दूसरे लोगों के लिए जो असुरक्षा पैदा होती है, रिपब्लिकन पार्टी और उसके समर्थक इस पहलू की अनदेखी किए रहते हैं। चिंता की बात यह है कि हमारे देश के युवा बहुत सारी मामलों में अमेरिका जैसे देशों की नकल करते हैं। इसलिए अमेरिका में होने वाली इस तरह की घटनाओं को हमें भी गंभीरता से लेने की जरूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co