जाने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से जुड़े कुछ नए नियम

आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने 2020 में खेले जाने वाले अगले आईपीएल सीजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। आईपीएल 2020 को शुरू होने में अभी बहुत समय बचा है आईपीएल 2020 से जुड़ी कई खबरे सामने आ रही है।
IPL 2020 से जुड़े कुछ नए नियम
IPL 2020 से जुड़े कुछ नए नियमPriyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी ट्वेंटी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 12वें सीजन की समाप्ति कुछ ही महीनों पहले हुई थी लेकिन लगता है कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने 2020 में खेले जाने वाले अगले आईपीएल सीजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। आईपीएल 2020 को शुरू होने में अभी बहुत समय बचा है आईपीएल 2020 से जुड़ी कई खबरे सामने आ रही है बताया जा रहा है आईपीएल 2020 में इस बार 8 टीमों की जगह 10 टीमें हिस्सा ले सकती है 8 फ्रेंचाइजी या टीमों के नाम अभी तक तो तय है, 2 टीमों के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है जिसके लिए 6 टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर चल रही है। उन 6 में से कोई दो फ्रेंचाइजियों आईपीएल के साथ अपना योगदान तय करेगी।

कौन हो सकती है वह दो टीमें

वर्ष 2017 के लिए इसमें 8 टीमों (चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर, राजस्थान रॉयल्स) ने भाग लिया। पहली 8 ऐसी ही फ्रेंचाइजी की घोषणा 24 जनवरी 2008 को की गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सन 2010 में आईपीएल की 10 टीमों पर विचार किया था। मार्च 2010 को दो और टीम कोच्चि टस्कर्स केरल व पुणे वॉरियर्स इंडिया को इसमें शामिल किया गया। कोच्चि टस्कर्स को रेंडेज्वस स्पोर्ट्स वर्ल्ड तथा पुणे वारियर्स को सहारा समूह ने खरीदा।

अक्तूबर 2012 में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी बनी जिसे सन टीवी नेटवर्क ने खरीदा। इनमें से कोच्चि टस्कर्स व पुणे वारियर्स इंडिया फिलहाल ​अस्तित्व में नहीं है। बीसीसीआई ने विभिन्न कारणों के चलते इनकी फ्रेंचाइजी बर्खास्त कर दी जबकि एक खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स अब सनराइज हैदराबाद हो गई है। 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को मैच फिक्सिंग की वजह से 2 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया तो 2 नई टीम गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स भी बनीं जिन्हें सिर्फ 2 वर्ष ही आईपीएल खेलने को मिला।

चलिए हम बात करते है उन फ्रैंचाइजियों के बारे में जिनके बीच दो सीट्स के लिए कड़ी टक्कर होने वाली है यहाँ पर 3 टीमों के नाम है- टाटा (रांची और जमशेदपुर के लिए), अडानी ग्रुप (अहमदाबाद के लिए), आरपीजी (पुणे के लिए)-

1. टाटा (रांची और जमशेदपुर के लिए) - टाटा ग्रुप रांची की टीम को आईपीएल में लाना चाहता है वहीं टाटा ग्रुप भी खेल से जुड़ रहा है हालांकि क्रिकेट से उसकी दूरी ही रही है. उन्‍होंने कुछ साल पहले ही आईएसएल में जमशेदपुर फ्रेंचाइजी खरीदी थी. अब माना जा रहा है कि रतन टाटा का ग्रुप क्रिकेट में भी उतर सकता है

2. अडानी ग्रुप (अहमदाबाद के लिए) - अडानी ग्रुप अहमदाबाद की टीम को आईपीएल में लाना चाहता है इस के लिए उन्होंने 2010 में भी प्रयास किये थे लेकिन उस वक्त वह असफल रहे थे और इस तरह आईपीएल में अहमदाबाद की टीम नहीं आ पाई थी लेकिन इस बार भी उनकी पूरी कोशिशे जारी रहेगी।

3. आरपीजी (पुणे के लिए) - आरपीजी ग्रुप की टीम है राइजिंग पुणे सुपरजायंट इस टीम को 2011 में सहारा ग्रुप ने हासिल की थी और उसकी टीम सहारा पुणे वॉरियर्स के नाम से थी लेकिन 2013 में यह टीम हट गई थी. इसके बाद 2016 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स को दो साल के लिए बैन किया गया था उनकी टीम 2 साल तक रही थी और अब वह पूरी तरह से आईपीएल से जुड़ना चाहते हैं

आईपीएल 2020 में हो सकते है ये नए 5 बदलाव

  • 12वें खिलाड़ी के प्रतिस्थापन (12th Man Substitution) - क्रिकेट में 12th खिलाड़ी का योगदान बहुत महत्पूर्ण हो जाता है, जब टीम 11 का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता था तो उसकी जगह टीम का सदस्य क्रिकेट के 11वें खिलाड़ी नियम को पूरा करने के लिए मैदान पर उतारा जाता था लेकिन वह 12वां खिलाड़ी पूरे मैच में केवल फील्डिंग कर सकता था लेकिन नए नियम के हिसाब से आईपीएल 2020 में जो 12th man substitution किया जायेगा वह अब मैच के दौरान बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी कर सकता है ।

  • रेड कार्ड (Red Card Rule) - अब तक मैच में दौरान अगर कोई खिलाड़ी मैच में गलत बर्ताव या ICC का उल्लंघन करता था तो उस पर कुछ मैचों का बैन या फिर उस पर जुर्माना लगा दिया जाता था लेकिन अब अंपायर के हाथ ने एक बड़ी ताकत हाथ लगी है अंपायर उस खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखा कर उसे पूरी तरह बाहर कर सकता है इस नियम में पहली बार हॉकी और फुटबॉल की तरह क्रिकेट के मैदान पर भी रेड कार्ड का नियम लागू किया जा रहा है।

  • सभी टीमों की जर्सी (All Teams 'Home and Away' jersey) - आईपीएल 2019 में भी सभी को दो जर्सी मिली थी एक उनकी Home जर्सी और एक उनकी Away जर्सी थी लेकिन टीमों ने अपनी मर्जी के हिसाब से जर्सी पहनी थी लेकिन इस बार आईपीएल 2020 में BCCI के नियम बिकुल कड़े हो चुके है सभी टीमों को अपनी होम जर्सी का प्रयोग करना होगा।

  • वी.आर. बॉक्स सेवा (VR BOX Service) -वर्चुअल रियलिटी (VR) एक कंप्यूटर टेक्नोलॉजी होती है वर्चुअल शब्द का अर्थ आभासी या अहसास है, रियलिटी का अर्थ सच्चाई या सच है। VR एक तकनीक है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही दूसरे स्थान पर होने का अनुभव कर सकते है। इस तकनीक में आपको यह महसूस होगा की आप उस स्थान पर घूम रहे है। VR बॉक्स सेवा को लेकर पिछले साल भी खबर आई थी लेकिन ये सेवा अभी तक शुरू नहीं की गई थी लेकिन IPL 2020 के दौरान VR बॉक्स सेवा देखने को मिल सकती है जैसे आप घर बैठे पूरे मैच का मजा ले सकते है।

  • टूर्नामेंट प्रारूप में बदलें (Change in Tournament format)- टूर्नामेंट प्रारूप में बदलाओ होने है या नहीं इसकी अभी सही जानकऋ नहीं है लेकिन बताया जा रहा है की आईपीएल 2020 में 10 टीम भाग ले सकती है लेकिन दूसरे तरफ ये भी जानकारी आ रही है की आईपीएल 2020 में कुछ ऐसे नियम आ सकते है जिसमे 5 टीम फाइनल में जा सकती है कुछ ऐसा ही फॉर्मेट यहाँ बिग बेग लीग (Big Bash League) ने रेडी किया था।

IPL विजेता लिस्ट

  1. 2008 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

  2. 2009 डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers)

  3. 2010 चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

  4. 2011 चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

  5. 2012 कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

  6. 2013 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

  7. 2014 कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

  8. 2015 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

  9. 2016 सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

  10. 2017 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

  11. 2018 चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

  12. 2019 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

  13. 2020 ?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com