रूस में बढ़ रहे थे डोपिंग के मामले, लगा 4 साल का बैन

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने रूस पर डोपिंग के आरोप के बाद 4 साल का बैन लगा दिया है, अब रूस का झंडा, राष्ट्रगीत और टीम का नाम ओलंपिक में नहीं होगा।
रूस में बढ़ रहे थे डोपिंग के मामले, लगा 4 साल का बैन
रूस में बढ़ रहे थे डोपिंग के मामले, लगा 4 साल का बैनSocial Media

राज एक्सप्रेस। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने रूस पर डोपिंग के आरोप के बाद 4 साल का बैन लगा दिया है, अब रूस का झंडा, राष्ट्रगीत और टीम का नाम ओलंपिक में नहीं होगा।ओलंपिक के किसी भी कार्यक्रम में 4 साल तक रूस की कोई भी गतिविधि नहीं रखी जाएगी> रूस के खिलाफ WADA ने यह कार्रवाई बढ़ते डोपिंग के मामलों को लेकर की है।

वाडा बोर्ड द्वारा की गई घोषणा

यह जानकारी वाडा (WADA) बोर्ड द्वारा सोमवार को एक बैठक के दौरान की गई , रूस की एंटी डोपिंग एजेंसी के प्रमुख यूरी गानस ने प्रतिबंध की जानकारी दी है। रूस से डोपिंग के गलत आंकड़े मिलने के बाद पहले ही 4 साल के प्रतिबंध कि बात सामने आ रही थी, उनके खिलाड़ियों की गलत डोपिंग रिपोर्ट मिलने के बाद, इसमें रूस की सरकारी खेल समितियों की सहमति थी। इसके बाद से दुनिया के खेल जगत में यह विवाद बढ़ता चला गया, इस रिपोर्ट के बाद 2014 में रूस के ओलंपिक प्रदर्शन पर भी सवाल उठे थे।

रूस पर इस बैन का क्या होगा असर

आने वाले ओलंपिक 2020 और कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में भी रूस हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वाडा के इस बड़े फैसले के बाद रूस 4 साल तक खेलों के किसी भी बड़े आयोजनों में शामिल नहीं हो सकते। साथ ही विंटर ओलिंपिक और पैरालिंपिक में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

कौन से खिलाड़ी अभी भी खेल सकते हैं

वाडा के नियमों के अनुसार, वह अब रूसी एथलीट जो डोपिंग के आरोपी नहीं हैं, न्यूट्रल खिलाड़ियों के तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के खेलों में हिस्सा बन सकते।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com