फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर, जब दुनिया रह गई हैरान
फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर, जब दुनिया रह गई हैरानSyed Dabeer Hussain - RE

फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर, जब दुनिया रह गई हैरान

दुनिया की नंबर 2 टीम जर्मनी कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। आज हम फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर के बारे में जानेंगे।

राज एक्सप्रेस। इस समय कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में अब तक कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही सऊदी अरब ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को हराया तो वहीं उसके अगले दिन जापान ने 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को पटखनी देकर सनसनी मचा दी। हालांकि अर्जेंटीना ने तो अगले 2 मैच जीतकर अगले राउंड में जगह बना ली, लेकिन दुनिया की नंबर 2 टीम जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। आज हम फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर के बारे में जानेंगे।

अल्जीरिया vs पश्चिम जर्मनी :

साल 1982 में अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप खेलने उतरी अल्जीरिया को टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में से एक माना जा रहा था,लेकिन इसके बावजूद अल्जीरिया ने इस विश्वकप में 2 बार की चैंपियन पश्चिम जर्मनी को हराकर सनसनी मचा दी। हालांकि इसके बावजूद अल्जीरिया ग्रुप स्टेज में बाहर हो गई थी जबकि जर्मनी ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

कैमरून vs अर्जेंटीना :

साल 1986 में हुए फीफा वर्ल्ड कप की चैंपियन अर्जेंटीना साल 1990 में हुए वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी,लेकिन अर्जेंटीना को उस समय झटका लगा जब टूर्नामेंट की कमजोर मानी जा रही कैमरून ने उसे पटखनी दे दी। हालांकि इसके बावजूद अर्जेंटीना इस वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी, जहाँ उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था।

बुल्गारिया vs जर्मनी :

साल 1994 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में बुल्गारिया ने डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी को क्वार्टर फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था। उस समय जर्मनी की टीम को वर्ल्ड कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था।

आयरलैंड vs इटली :

साल 1994 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम दूसरी बार इस बड़े टूर्नामेंट में उतरी थी। टूर्नामेंट के एक मैच में उसके सामने तीन बार चैंपियन इटली थी। इसके बावजूद आयरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इटली को 1-0 से हराकर सभी को चौंका दिया। हालाँकि इसके बावजूद इटली टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी, जबकि आयरलैंड अंतिम-16 चरण में हारकर बाहर हो गई थी।

सेनेगल vs फ्रांस :

साल 2002 में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप खेल रही सेनेगल ने फ्रांस को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था। सेनेगल के खिलाफ मिली हार के चलते फ्रांस उस विश्वकप के पहले दौर से ही बाहर हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co