हरमनप्रीत, स्मृति और पूनम को 50-50 लाख का ए ग्रेड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरकार महिला क्रिकेटरों के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बुधवार रात को जारी एक बयान में यह ऐलान किया।
हरमनप्रीत, स्मृति और पूनम को 50-50 लाख का ए ग्रेड
हरमनप्रीत, स्मृति और पूनम को 50-50 लाख का ए ग्रेडSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरकार महिला क्रिकेटरों के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बुधवार रात को जारी एक बयान में यह ऐलान किया। महिला क्रिकेटरों के लिए तीन ग्रेड ए बी और सी की घोषणा की गयी है जिसमें खिलाड़ियों को क्रमश: 50 लाख, 30 लाख और 10 लाख रुपये सालाना दिए जाएंगे। इन खिलाड़ियों को यह पैसा अक्टूबर 2020 से सितम्बर 2021 तक की अवधि के लिए मिलेगा।

50 लाख रुपये के ए ग्रेड में तीन खिलाड़ियों टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को जगह मिली है जबकि 30 लाख रुपये के ग्रेड बी में वनडे कप्तान मिताली राज सहित 10 खिलाड़ियों को जगह दी गयी है। ग्रेड बी में अन्य खिलाड़ियों में झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडेय, तान्या भाटिया और जेमिमा रोड्रिग्स शामिल हैं। ग्रेड सी में छह खिलाड़ियों मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकर , हरलीन देओल, प्रिया पूनिया और ऋचा घोष को रखा गया है।

शेफाली वर्मा को ग्रेड सी से ग्रेड बी में प्रमोट किया गया है जबकि इंग्लैंड दौरे में तीनों फॉर्मेट में शामिल लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट को किसी भी ग्रेड में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा अनुबंधित खिलाड़ियों को 22 से घटाकर 19 कर दिया गया है। एकता बिष्ट के अलावा वेदा कृष्णामूर्ति, डी हेमलता और अनुजा पाटिल को किसी भी ग्रेड में जगह नहीं मिली है जबकि ऋचा घोष को ग्रेड सी में शामिल किया गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com