आखिर क्यों परेशान हैं पंत, टूट पड़ा है आलोचनाओं का पहाड़

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज जारी है, भारत अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है लेकिन इस वक़्त भारत के लिए मुसीबत की बात यह है कि, भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने रंग में नज़र नहीं आ रहे हैं
आखिर क्यों परेशान हैं पंत, टूट पड़ा है आलोचनाओं का पहाड़
आखिर क्यों परेशान हैं पंत, टूट पड़ा है आलोचनाओं का पहाड़Social Media

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज जारी है, भारत अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है लेकिन इस वक़्त भारत के लिए मुसीबत की बात यह है कि, भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने रंग में नज़र नहीं आ रहे हैं , जिस तरह की बैटिंग मास्टर वो माने जाते हैं और जिस तरह के प्रदर्शन से उन्होंने सेलेक्टर्स का दिल जीता था, वो भारतीय टीम में शामिल होने के बाद थम सा गया है। हालहीं में जारी दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में वो विफल होते नज़र आ रहे हैं उन्होंने इससे पहले हुए वेस्टइंडीज सीरीज में भी निराश किया था । भारत के दिग्गज क्रिकेटर और कोच भी पंत की भारी आलोचना करते दिख रहे हैं।

वर्ल्डकप से चला आ रहा है ख़राब प्रदर्शन

आपको बता दें कि, पंत का प्रयोग वर्ल्डकप 2019 में भी किया गया था पर वो वहां भी सफल होते नहीं दिखे।वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में भी वो केवल 69 रन ही बना सके। फ़िलहाल जारी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी उनका पहला मैच ख़राब रहा है, वो परिस्तिथियों के अनुरूप खेलने में पूरी तरह विफल होते नज़र आ रहे हैं।

कोच और चीफ सेलेक्टर्स भी हैं नाराज़

पंत के ख़राब प्रदर्शन से कोच भी चिंतित नज़र आये, कोच रवि शास्त्री ने एक साक्षात्कार में कहा है कि, ऐसा प्रदर्शन लगातार करना ठीक नहीं है और अगर उनका ऐसा प्रदर्शन जारी रहा तो इसका फल उनको ज़रूर मिलेगा, उनका यह भी कहना था कि, आप एक तरह की गलतियां हमेशा नहीं कर सकते जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो आपको हर चीज़ का ध्यान रखना होता है। इसके साथ ही कुछ दिग्गज क्रिकेटरों और पूर्व कप्तानों की मानें तो उनकी मिलती-जुलती राय सामने आती है कुछ ने कहा है कि अब नए विकल्प ढूढ़नें की ज़रूरत है और कुछ अभी भी पंत को मौका देने की बात करते हैं।

क्यों हो रहे हैं बार-बार आलोचनाओं के शिकार

दरअसल पंत हमेशा से ही एक बिग हिटरके रूप में जाने जाते हैं, और वो अपना आक्रामक खेल खेलते हुए ही प्रसिद्ध हुए हैं जब भी उनकी बैटिंग की बारी आती है वो जोखिम भरे शॉट खेल कर अपना विकेट गवां देते हैं वो खुद को टीम को और अपने चाहने वालो को भी निराश कर रहे हैं उन्हें सभी महान खिलाड़ी सावधानी से खेलने की सलाह देते हैं, पर पंत करे भी क्या अपना स्वाभाविक गेम ही उनका अपना गेम है उसे उनको बदलना नहीं चाहिए पर उन्हें सोच-समझ कर रिस्क लेना होगी और सेट होकर बल्लेबाजी करनी होगी।

पंत के विकल्प में किस पर है नज़र

आपको बता दे कि अगर पंत का प्रदर्शन आगे भी ख़राब रहता है तो उनको टीम से बाहर बैठना होगा जिस के बाद विकल्प के तौर पर ईशान किशन, संजू सैमसन , रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल होने की बात सामने आती हैं।

देखा जाये तो पंत एक शानदार ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं सब यही चाहते हैं कि उनका बल्ला बोले और इस कदर बोले की वो बड़े स्तर पर टीम को लेकर जायें। पंत का खेल इतना अच्छा है कि वो अकेले के दम पर मैच जीताने का दम ख़म रखते हैं, लेकिन उन्हें मौका मिले भी तो कितना अगर वो हर बार विफल होंगे तो उन्हें दबाव तो महसूस होगा ही अब देखना यह है कि पंत फ़िलहाल जारी सीरीज में सभी का दिल जीत पाते हैं या नहीं?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com