सौरव गांगुली के इन फैसलों के बाद एनसीए में होंगे बड़े बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की चोट के चलते एनसीए (NCA) विवादों से घिर गया था। लेकिन अब सौरव गांगुली ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं, जो कारगर साबित होगें।
Sourav Ganguly And NCA
Sourav Ganguly And NCA Social Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की चोट के चलते एनसीए (NCA) विवादों से घिर गया था। लेकिन अब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कुछ बड़े फैसले लेकर इसमें बड़े बदलाव करने की घोषणा की है। राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) और बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष ने बैठक में कुछ अहम फैसले लिए हैं, जिसमें मेडिकल पैनल के साथ ही सोशल मीडिया विभाग भी एनसीए में जुड़ने वाला है।

एनसीए (NCA) में हुई बैठक के दौरान मेडिकल पैनल की जरूरत पर चर्चा हुई, जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और NCA के प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कई बड़े अधिकारी बैठक का हिस्सा बने।

टीम के खिलाड़ियों की चोट के बाद हुआ था विवाद

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की चोट के बाद एनसीए की आलोचना होने लगी थी। कुछ दिन पूर्व हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने भी NCA में इलाज कराने से इनकार कर दिया था। अब सौरव गांगुली के बड़े फैसलों के बाद एनसीए में बदलाव होंगे और खिलाड़ी यहां आकर अपना इलाज करवा सकेंगे। बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि, अब हम यहां अपना मेडिकल पैनल बनाने के लिए लंदन में स्थित क्लीनिक ‘फोरटियस' की सलाह लेंगे।

नए गेंदबाजी प्रमुख की होगी नियुक्ति

जानकारी के मुताबिक एनसीए में तेज गेंदबाजी प्रमुख की नियुक्ति की जानकारी मिली है, यह पद लंबे समय से खाली है, जिसके लिए एनसीए प्रक्रिया करेगा। साथ ही गेंदबाजी प्रमुख के अलावा बोर्ड बेंगलुरु स्थित सुविधाओं के लिए पोषण प्रमुख भी लेकर आएगा। जिसकी नियुक्ति भी जल्द की जाएगी।

सोशल मीडिया विभाग होगा

एनसीए कुछ समय से विवादों से घिरा हुआ है जिसके चलते अब सोशल मीडिया मैनेजर की नियुक्ति भी की जाएगी। जिसकी मदद से वहां हो रहे सभी कार्यक्रमों के ताजा अपडेट सभी को मिल सकेंगे, वहां के अधिकारी ने इस बारे में स्पष्ट किया कि इससे NCA की प्रतिष्ठा को सुधारने में मदद मिलेगी।

पूर्व में सौरव गांगुली द्वारा स्पष्ट कर दिया गया था, कि एनसीए देश का सबसे बड़ा केंद्र है। जहां भारत के सभी खिलाड़ियों को रिहैबिलिटेशन के लिए जाना होगा। सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि 18 महीने के अंदर NCA में सारी नई सुविधाएं मुहैया करवा दी जाएगी और जल्द से जल्द लेवल 2 और लेवल 3 की कोचिंग पाठ्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co