इस गेंदबाज के लिए उम्र कोई बाधा नहीं, विरोधी टीम को इतनी बार दे चुका 5 का झटका

अब जब गेंदबाज दमदार, धांसू, रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी कर रहा हो तो क्रिकेट के न्यूट्रल प्रशंसक जिमी-जिमी-जिमी, आजा-आजा-आजा...क्यों न गाएंगे भला!
लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पेसर के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पेसर के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।Social Media –

हाइलाइट्स –

  • जिमी की कायल दुनिया

  • उम्र 39, प्रदर्शन हैरतअंगेज

  • 5 विकेट लेने वाला उम्रदराज?

राज एक्सप्रेस (Raj Express)। लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में सबसे अधिक उम्र में पांच विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

एंडरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। टेस्ट क्रिकेट के 70 सालों के इतिहास के बाद अब यह श्रेय जेम्स एंडरसन के खाते में दर्ज हुआ है।

लॉर्ड्स टेस्ट में विकेट के आंकड़े –

39 साल और 14 दिन की आयु में जेम्स एंडरसन के नाम यह उपलब्धि दर्ज हुई है। टेस्ट क्रिकेट में वर्ष 1951 के बाद से पुरुष टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा जिमी एंडरसन ने किया है।

इस 39 सालों की अवधि में रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee) एकमात्र अन्य तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने पांच विकेट लिए।

अधिक पढ़ने के लिए शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –

लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पेसर के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
डार्लिंग के बाद मोमिनुल से पहले इतने कप्तान हुए बदनाम

सबसे उम्रदराज -

कुल मिलाकर, ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमॉन्गर (Bert Ironmonger) क्रिकेट टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं।

वह 49 साल और 313 दिन के थे, जब उन्होंने1932 में मेलबर्न (Melbourne) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 6 रनों पर 5 और 18 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

कौन था एंडरसन के पहले? -

इंग्लैंड में सबसे अधिक उम्र में 5 विकेट लेने वाले एंडरसन के पहले हेमिंग्स ने यह कारनामा किया था। साल 1990 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ बर्मिंघम (Birmingham) में 41 वर्षीय एडी हेमिंग्स (Eddie Hemmings) ने 58 रन देकर पांच विकेट झटके थे।

पांच टेस्ट में 4 बार 5 का दम -

जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ हुए 5 टेस्ट मैचों में से 4 बार 5 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। किसी एक मैदान पर भारत के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक बार किया गया यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

अधिक पढ़ने के लिए शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –

लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पेसर के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जब इस अनोखे कैच के कारण चेक करना पड़ी क्रिकेट रूल बुक!

लेकिन बार्न्स को न भूलें -

सिडनी बार्न्स (Sydney Barnes) (एमसीजी/MCG में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ चार से अधिक बार पांच विकेट का रिकॉर्ड बनाया है।

इतनी बार पांच विकेट –

एंडरसन 31 बार टेस्ट मैच में पांच विकेट ले चुके हैं। सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने वाले वो छठवें ऐसे टेस्ट मैच बॉलर हैं। कुल 36 बार पांच विकेट झटकने वाले हैडली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

रास आते हैं लॉर्ड्स-ट्रेंट ब्रिज –

एंडरसन ने लॉर्ड्स (Lord’s) और ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में कुल 7 बार पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किये हैं। इससे लगता है कि मीडियम पेस स्विंग बॉलर को ये दोनों क्रिकेट मैदान ज्यादा रास आते हैं।

पेसर्स यानी तेज गेंदबाजों में किसी एक मैदान पर सिर्फ इयान बॉथम (Ian Botham) ने लॉर्ड्स में 8 बार पांच विकेट लिये हैं।

अधिक पढ़ने के लिए शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –

लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पेसर के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जब वनडे में 11 भारतीय क्रिकेटर्स ने किया था डेब्यू

रिकॉर्ड के सरताज -

किसी एक मैदान पर सर्वाधिक बार पांच या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई गेंदबाज के नाम दर्ज है।

वो कोई और नहीं बल्कि आलोचनाओं में घिरे रहे दिग्गज करिश्माई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralidaran) हैं।

मुरलीधरन ने कोलंबो (Colombo) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड (Sinhalese Sports Club Ground) में कुल 14 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं।

एंडरसन का एक और रिकॉर्ड -

भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने में एंडरसन को मात्र 29 ओवर लगे। ऐसा मात्र दो बार हुआ है जब एंडरसन ने पांच विकेट लेने में इससे ज्यादा ओवर गेंदबाजी की हो।

अब जब गेंदबाज दमदार, धांसू, रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी कर रहा हो तो क्रिकेट के न्यूट्रल प्रशंसक जिमी-जिमी-जिमी, आजा-आजा-आजा...क्यों न गाएंगे भला!

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co