अजिंक्या रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन
अजिंक्या रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5000 रनSocial Media

अजिंक्या रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन

भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए।

लंदन। भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए। अजिंक्या रहाणे ने भारतीय पारी के 55वें ओवर में कैमरन ग्रीन की गेंद पर दो रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की। वह अपने टेस्ट करियर में 39.22 की औसत से 5020 रन बना चुके हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी हैं।

गौरतलब है कि अजिंक्या रहाणे को खराब प्रदर्शन के कारण जनवरी 2022 में भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर की समस्या के कारण अप्रैल में टीम से बाहर हो गए, जिसके बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अजिंक्या रहाणे को तलब किया गया। अजिंक्या रहाणे जब बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत 50 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। उन्होंने विराट कोहली (14) और रवींद्र जडेजा (48) के आउट होने के बावजूद संघर्ष जारी रखा और शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रन की शतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला।

अजिंक्या रहाणे ने आउट होने से पहले 129 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाकर 89 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम 296 रन पर ऑलआउट हो गयी। उल्लेखनीय है कि 18 माह बाद भारतीय टीम में वापसी करने से पहले रहाणे ने 2022-23 घरेलू सीजन में दिलीप ट्रॉफी जीतने वाले पश्चिम क्षेत्र की कप्तानी की। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के हालिया सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2023 जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सफल अभियान में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com