चोटिल फैबियन एलेन की जगह वेस्ट इंडीज टीम से जुड़े अकील हुसैन

वेस्ट इंडीज को आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 अभियान की शुरुआत से पहले झटका लगा है। उसके इनफार्म खिलाड़ी फैबियन एलेन एड़ी में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
चोटिल फैबियन एलेन की जगह वेस्ट इंडीज टीम से जुड़े अकील हुसैन
चोटिल फैबियन एलेन की जगह वेस्ट इंडीज टीम से जुड़े अकील हुसैनSocial Media

दुबई। दो बार के आईसीसी टी-20 विश्व कप विजेता वेस्ट इंडीज को आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 अभियान की शुरुआत से पहले झटका लगा है। उसके इनफार्म खिलाड़ी फैबियन एलेन एड़ी में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने हालांकि इसके मद्देनजर एलेन की जगह पर लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है। उन्हें पहले रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर साथ रखा गया था। उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्व कप के लिए एलेन वेस्ट इंडीज की एकादश (प्लेइंग इलेवन) का महत्वपूर्ण हिस्सा थे, क्योंकि वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में लगातार खेले थे और इसके बाद कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भाग लिया था।

उल्लेखनीय है कि हुसैन ने इस वर्ष सीपीएल में शानदार भूमिका निभाई थी। उन्होंने यहां ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण के साथ एक घातक गेंदबाजी संयोजन बनाया था। उन्होंने प्रतियोगिता में 4.92 की बेहतरीन इकॉनमी से 13 विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में 15 मैच खेले हैं। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच था।

28 वर्षीय हुसैन के अब रिजर्व खिलाड़ी से मुख्य टीम में आने के साथ वेस्ट इंडीज ने गुदकेश मोती को अब हसुैन के रिप्लेसमेंट के तौर पर रिजर्व सूची में रखा है। इस वर्ष सीपीएल में गुयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से खेलने वाले मोती वेस्ट इंडीज के अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के खतरे को लेकर प्रत्येक टीम प्रतियोगिता में अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ पहुंची है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com