Covid-19: PSL से जुड़े 128 लोगों की जांच नेगेटिव: PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आज यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े 128 लोगों की कोरोना वायरस जांच नेगेटिव है।
Covid-19: PSL से जुड़े 128 लोगों की जांच नेगेटिव: PCB
Covid-19: PSL से जुड़े 128 लोगों की जांच नेगेटिव: PCBSocial Media

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आज यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों, प्रसारणकर्ताओं के साथ टीम के मालिकों की कोरोना वायरस की जांच कराई गई है, जिसमें सभी 128 मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह टेस्ट अपनी जिम्मेदारी के तौर पर कराए थे। इसके अलावा मुल्तान सुल्तान्स की टीम के 17 लोगों पर कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ, जिसमें सब नेगेटिव पाए गए।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएसएल और पीसीबी के सभी खिलाड़ियों की अखंडता और विश्वसनीयता के लिए यह काफी अच्छा रहा कि सभी खिलाड़ी, मैच अधिकारी, प्रसारणकर्ता के कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पीसीबी इन परिणामों से राहत की सांस ले रहा है और इस बात से खुश है कि सभी लोग बिना किसी डर के अपने परिवार के साथ जुड़ सकते हैं। पीसीबी एहतियात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाता रहेगा।

बताते चलें कि कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान सुपर लीग के नॉकआउट मुकाबलों को भी रद्द कर दिया गया था और इसे आगे स्थितियां सुधरने के बाद रखने को कहा गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co