एंडरसन ने कुंबले को पीछे छोड़ा, पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को दिलाई 95 रन की बढ़त

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।
एंडरसन ने कुंबले को पीछे छोड़ा, पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को दिलाई 95 रन की बढ़त
एंडरसन ने कुंबले को पीछे छोड़ा, पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को दिलाई 95 रन की बढ़तSocial Media

नॉटिंघम। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए जबकि पुछल्ले भारतीय बल्लेबाजों ने टीम को पहली पारी में 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी।

एंडरसन ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर कुम्बले से आगे निकल गए। राहुल ने शानदार 84 रन बनाये। एंडरसन के 620 विकेट हो गए हैं और उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुतैया मुरलीधरन (800) हैं। 39 वर्षीय एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में उस समय सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए थे जब वह इंग्लैंड के 2018 के पिछले भारत दौरे में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (563) से आगे निकले थे। उन्होंने पिछले वर्ष अपना 600 वां टेस्ट विकेट हासिल किया था।

इस बीच राहुल के 84 , आल राउंडर रवींद्र जडेजा के 56, मोहम्मद शमी के 13 और जसप्रीत बुमराह के 28 रनों की बदौलत पहली पारी में 278 रन बनाकर पहली पारी में 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। भारत ने सुबह चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया था। नाबाद बल्लेबाज ऋषभ पंत सात रन से आगे खेलते हुए तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन का शिकार बने। पंत ने 20 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये। राहुल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। एंडरसन ने राहुल को आउट कर न केवल इस खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ा बल्कि कुंबले से भी आगे निकल गए। एंडरसन ने शार्दुल ठाकुर को शून्य पर आउट कर अपना 621 वां विकेट लिया।

जडेजा और शमी ने आठवें विकेट के लिए 27 रन जोड़े। जडेजा को रॉबिन्सन ने स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 86 गेंदों पर 56 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। बुमराह ने 34 गेंदों पर 28 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। बुमराह ने मोहम्मद सिराज के साथ आखिरी विकेट के लिए 33 रन जोड़े। सिराज सात रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से रॉबिन्सन ने 85 रन पर पांच विकेट और एंडरसन ने 54 रन पर चार विकेट झटके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com