केएल राहुल के नेतृत्व में खेलना पसंद करेगी सुपर जायंट्स : एंडी फ्लावर

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में उनकी टीम केएल राहुल के नेतृत्व में खेलना पसंद करेगी।
केएल राहुल के नेतृत्व में खेलना पसंद करेगी सुपर जायंट्स : फ्लावर
केएल राहुल के नेतृत्व में खेलना पसंद करेगी सुपर जायंट्स : फ्लावरSocial Media

लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में उनकी टीम केएल राहुल के नेतृत्व में खेलना पसंद करेगी और एक सधी हुई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। मैच की पूर्व संध्या पर एक प्रेस कांफ्रेंस में एंडी फ्लावर ने कहा कि केएल राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान है। टीम उनके नेतृत्व में पूरा टूर्नामेंट खेलना पसंद करेगी और अंतिम एकादश में भी फेरबदल से बचने का प्रयास करेगी। चोट से ग्रसित तेज गेंदबाज मोहसिन खान के मौजूदा सत्र में भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा कि पिछले सत्र में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। हम चाहेंगे कि वह जल्द स्वस्थ हों। हम उनके सत्र के दौरान जुड़ने को लेकर आशान्वित हैं।

शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा। इस बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम संतुलित है और उसमें कई बेहतरीन खिलाडी है। हम अपना बेहतर खेल खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। हमारा काम सिर्फ अच्छा खेल मैदान पर खेलना है। आईपीएल का हिस्सा होने को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होने कहा कि यह एक सुखद अहसास है। लीग के कारण पूरे देश में घूमने का मौका मिलता है। महिला आईपीएल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होने कहा कि महिला क्रिकेट तरक्की कर रहा है। खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का इससे बेहतर प्लेटफार्म कोई नहीं हो सकता।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com