भारत के बाहर होने पर नाराज कपिल ने कहा देश के बजाय IPL को तवज्जो देते हैं कुछ खिलाड़ी

कपिल देव भारत के टी 20 विश्व कप के ग्रुप चरण में ही बाहर होने से नाराज हैं और उनका मानना है कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल को तवज्जो देते हैं, ना कि भारतीय क्रिकेट टीम को।
भारत के बाहर होने पर नाराज कपिल ने कहा देश के बजाय IPL को तवज्जो देते हैं कुछ खिलाड़ी
भारत के बाहर होने पर नाराज कपिल ने कहा देश के बजाय IPL को तवज्जो देते हैं कुछ खिलाड़ीSocial Media

नई दिल्ली। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव भारत के संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टी 20 विश्व कप से ग्रुप चरण में ही बाहर होने से खासे नाराज हैं और उनका मानना है कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल को तवज्जो देते हैं, ना कि भारतीय क्रिकेट टीम को। भारत ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से अपने पहले दो मैच बुरी तरह हारे। हालांकि उसने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ अगले दो मैच आसानी से जीते लकिन अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड से हार के साथ ही उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

कपिल देव ने कहा कि बीसीसीआई को अब शेड्यूल पर ध्यान देना चाहिए और भारतीय टीम को आईपीएल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ब्रेक मिलना चाहिए था। कपिल देव ने कहा कि खिलाड़ियों को भी आईपीएल से पहले देश की टीम को तवज्जो देनी चाहिए।

कपिल देव ने आजतक के एक कार्यक्रम में कहा कि अगर खिलाड़ी ही देश के लिए खेलने की बजाय आईपीएल को तवज्जो देते हैं, तो हम क्या कह सकते हैं। खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने में गर्व होना चाहिए। हालांकि, कपिल ने यह भी कहा कि वह आईपीएल खेलने को मना नहीं कर रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई को शेड्यूल को सही तरीके से प्लान करना होगा। कपिल ने कहा कि बीसीसीआई को अब भविष्य की टीम तैयार करने की तैयारी करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के आखिरी मैच के बाद भारतीय टीम वापसी करेगी। टी-20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com