अनिल कुंबले का विराट कोहली को यह सुझाव, धोनी के संन्यास पर भी बोले

भारतीय टीम के पूर्व कोच की भूमिका निभा चुके भारतीय पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने विराट कोहली और भारतीय टीम को एक सुझाव दिया है। धोनी के संन्यास पर भी बोले...
Anil Kumble, Virat Kohli, MS Dhoni
Anil Kumble, Virat Kohli, MS Dhoni Social Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम के पूर्व कोच की भूमिका निभा चुके भारतीय पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय टीम को एक सुझाव दिया है। उनका मानना है कि भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों को ढूंढना चाहिए। अनिल कुंबले चाहते हैं कि हरफनमौला खिलाड़ी की जगह तेज गेंदबाज को तवज्जो मिलनी चाहिए। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम जुटी हुई है, आने वाले कुछ समय में ढेर सारे T20 मैच खेलने वाली है।

अनिल कुंबले ने एक समाचार पत्र को इंटरव्यू देते हुए बताया कि, मैं मानता हूं कि आपको विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सबसे ज्यादा जरूरत है, इस हिसाब से कुलदीप यादव और यूज़वेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी टीम में होने चाहिए।

विकेट निकालने से विरोधी टीम पर बनता है दबाव

भारतीय टीम इस वक्त ऑलराउंडर की तलाश में है, लेकिन आपको तेज गेंदबाजों के बारे में सोचना चाहिए, जो विकेट निकाल सकें। ऑस्ट्रेलिया के मैदानों की परिस्थिति के हिसाब से जो अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, उसके बारे में सोचना होगा। क्योंकि जब आप विकेट निकालते हो तो विरोधी टीम पर दबाव बनता है।

धोनी के संन्यास को लेकर दिया बयान

अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा कि, उनका आईपीएल में प्रदर्शन करना जरूरी होगा, इस पर ही निर्भर करेगा कि वह भारतीय टीम में वापसी करते हैं या नहीं और भारतीय टीम को उनकी जरूरत है या नहीं। हमें इंतजार कर देखना होगा कि आगे क्या होता है।

उन्होंने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में कहा कि, वह T20 विकेटकीपिंग के लिए अच्छा विकल्प हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को 10 या 12 मैचों से पहले अपना टीम कांबिनेशन पक्का कर लेना चाहिए।

अनिल कुंबले के हिसाब से भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2019 के सबसे बेस्ट बल्लेबाज रहे। उनके मुताबिक मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) सबसे बेहतरीन युवा क्रिकेटर बन कर उभरे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com