आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान 25 अक्टूबर को

आईपीएल की दो नई टीमों का एलान आगामी 25 अक्टूबर को किया जाएगा बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की।
आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान 25 अक्टूबर को
आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान 25 अक्टूबर कोSocial Media

मुम्बई। आईपीएल की दो नई टीमों का एलान आगामी 25 अक्टूबर को किया जाएगा बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस बात पर मुहर भी लगा दी है कि 25 अक्टूबर को दो नई फ़्रेंचाइजियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बोली जमा करने की समय सीमा हाल ही में 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी।

पता चला है कि अब तक लगभग 11 बोलीदाताओं ने निविदा दस्तावेज खरीदा था। बीसीसीआई ने प्रत्येक नई फ़्रेंचाइजियों के लिए 2000 करोड़ रुपये (लगभग 270 मिलियन अमरीकी डालर) के क्षेत्र में न्यूनतम बोली मूल्य निर्धारित किया है। अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी और कटक सहित छह शहर प्रतिस्पर्धा में हैं, जहां सफल बोली लगाने वाले किसी दो टीम को आईपीएल 2022 में खेलने का मौक़ा मिलेगा।

बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर को अगली साइकल (2023-27) के लिए आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए भी एक निविदा जारी करने का फ़ैसला किया है। आईपीएल मीडिया अधिकार क्रिकेट में सबसे आकर्षक और अहम स्थान रखता है। 2017 में, स्टार इंडिया ने 2018-22 सीजन के लिए - दुनिया भर में टेलीविजन और डिजिटल दोनों - के लिए आईपीएल अधिकारों को रिकॉर्ड 16,347.5 करोड़ रुपये (तब 2.55 बिलियन अमेरिकी डॉलर) खर्च कर अपने नाम किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co