पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर के बयानों पर अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स और क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा पर भी उल्टे सीधे बयान दे डाले।
पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर के बयानों पर अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी
पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर के बयानों पर अनुष्का ने तोड़ी चुप्पीAnkit Dubey - RE

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पर कुछ ऐसे बयान दे डाले जो क्रिकेट जगत में विवाद की स्थिति पैदा करते हैं। पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने जहां भारतीय क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए वहीं सिलेक्शन कमेटी को मिकी माउस सिलेक्शन कमेटी भी बोल दिया और क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा पर भी उल्टे सीधे बयान दे डाले, फारुख इंजीनियर ने कहा है कि विराट कोहली की पत्नी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था और उन्हें सिलेक्शन कमेटी के लोग ही चाय पिलाया करते थे।

इन विवादित बयानों के बाद अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर के ऐसे बयानों के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ ली है और उन्होंने ट्विटर पर ऐसे बयानों को लेकर अपना एक पोस्ट जाहिर किया है जिसमें उन्होंने बहुत सारी बातों पर अपना पक्ष रखा है और कहा कि कोई भी इस तरह किसी पर बयानबाजी कर आरोप नहीं लगा सकता। अनुष्का शर्मा का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मामलों में अक्सर उनका नाम जबरन ही घसीटा जाता है जबकि उनका लेना-देना किसी बात से नहीं होता।

अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर पोस्ट से ना सिर्फ फारूख इंजीनियर को जवाब दिया बल्कि ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करने वालो का भी मुंह बंद कर दिया।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह सरासर झूठ है कि मुझे वर्ल्ड कप के दौरान सिलेक्टर्स की कमेटी के किसी मेंबर ने चाय दी थी। मैं सिर्फ वर्ल्ड कप में एक ही मैच देखने गई थी और वो मैच भी मैंने फैमिली बॉक्स में बैठकर देखा था।

अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि अगर आपको सिलेक्शन कमेटी पर कोई सवाल उठाने हैं तो आप बेशक उठा सकते हैं लेकिन इस तरह इन मामलों में मेरा नाम लेकर के आना सरासर गलत है। किसी को भी इस तरह के मामलों में मेरा नाम बीच में लाने की इजाजत नहीं है। आखिर में अनुष्का ने अपने पोस्ट में चुटकी लेते हुए कहा कि वैसे भी मैं चाय नहीं कॉफी पसंद करती हूं।

पूर्व बल्लेबाज के इन बयानों से हुआ विवाद

पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर का कहना था कि हमारे पास मिक्की माउस सिलेक्शन कमेटी मौजूद है, टीम चयन कोई बड़ी बात नहीं क्योंकि इसमें कप्तान विराट कोहली की बात मानी जाती है। फारुख इंजीनियर ने बयान में कहा कि सिलेक्शन कमिटी की असल में योग्यता क्या है? उन्होंने यह सवाल उठाया और कहा कि सभी ने मिलकर 10 या 12 टेस्ट मैच खेले होंगे। मैं वर्ल्ड कप के दौरान कुछ चयनकर्ताओं को पहचान तक नहीं पाया था। क्योंकि उन्होंने भारतीय ब्लेजर पहने थे तो में सोच में पड़ गया और किसी से मैंने पूछा भी था कि यह कौन है। वे सभी अनुष्का शर्मा के आगे पीछे घूम रहे थे। जब सवाल किया कि यह कौन है तो किसी ने मुझे बताया कि यह भारतीय सिलेक्टर हैं, और वे अनुष्का शर्मा को चाय दे रहे थे।

पूर्व बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने आगे बताया कि वह चाहते हैं कि चयनकर्ताओं की टीम में बड़े नाम शामिल हो एमएसके प्रसाद से पहले संदीप पाटिल, श्रीकांत और दिलीप वेंगसरकर जैसे बड़े नाम भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं यह तीनों खिलाड़ी 1983 वर्ल्ड कप के विजेता टीम के सदस्य भी थे। मुझे लगता है कि दिलीप वेंगसरकर जैसे लोग इस सिलेक्शन कमेटी में मौजूद रहे।

फारुख इंजीनियर के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने कुल 40 टेस्ट मैच खेले हैं, वनडे मैचों में भी उन्होंने भारतीय टीम के लिए पांच मैच खेले।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रहे फारुख इंजीनियर के इस तरह के बयानों से क्रिकेट जगत में विवादित स्थिति बन रही है।

फारुख इंजीनियर ने मांगी माफी

आपको बता दें कि इन बयानों के बाद फारुख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा से माफी भी मांग ली है, उन्होंने कहा कि में सिर्फ सिलेक्शन कमेटी के बारे में ही बोल रहा था। व्यक्तिगत रूप से मैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बहुत इज्जत करता हूं और उन्हें रोल मॉडल मानता हूं।अनुष्का शर्मा को इन बयानों के चक्कर में परेशानी हुई और उन्हें अगर बुरा लगा हो तो इसके लिए मैं उनसे माफी मांगता हूं। मैंने अनुष्का के लिए मजाकिया अंदाज में कुछ बात कही थी लेकिन उसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया और बड़ा मुद्दा बना दिया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co