तीरंदाजी विश्व कप:अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा का शानदार प्रदर्शन
तीरंदाजी विश्व कप:अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा का शानदार प्रदर्शनSocial Media

तीरंदाजी विश्व कप : अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा का शानदार प्रदर्शन

अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की भारतीय मिश्रित कम्पाउंड टीम ने शनिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण-3 में स्वर्ण पदक जीता।

पेरिस। अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की भारतीय मिश्रित कम्पाउंड टीम ने शनिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप (World Cup) चरण-3 में स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने मेजबान फ्रांस को 152-149 से हराया। यह तीरंदाजी विश्व कप में भारत का लगातार दूसरा मिश्रित कम्पाउंड पदक है। पिछले महीने ग्वांगजू में स्टेज-2 में अभिषेक और अवनीत कौर की टीम ने कांस्य पदक जीता था।

अभिषेक ने जीत के बाद कहा, बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि यह भारत के लिए लगातार दूसरा मिश्रित टीम पदक है। इस जीत के बाद शायद भारतीय टीम नंबर-1 बन जाएगी और हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। पहले दो चरणों में चूककर तीसरे चरण में पदक जीतने वाली ज्योति ने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतरे काफी समय हो गया है, मैंने अच्छा प्रदर्शन करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में सोचा। मुझे खुशी है कि हमने स्वर्ण पदक जीता। फाइनल के रास्ते में तीसरी भारतीय टीम ने पहले दौर में बाई प्राप्त की और दूसरे दौर में प्यूर्टो रिको को हराकर शुरुआत की।

अभिषेक का लगातार तीसरा स्वर्ण :

अभिषेक का यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने क्रमश: अंताल्या और ग्वांगजू में विश्व कप चरण-1 और चरण-2 में मिश्रित पुरुष टीम स्वर्ण पदक जीता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com