मैंने चीजो को आसान रखा जिससे मदद मिली : अर्शदीप सिंह
मैंने चीजो को आसान रखा जिससे मदद मिली : अर्शदीप सिंहSocial Media

मैंने चीजो को आसान रखा जिससे मदद मिली : अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने कहा है कि धीमी विकेट पर विविधताओं का इस्तेमाल करना खासकर धीमी गति की गेंद करने से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में सफलता मिली थी।

टारौबा। युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा है कि धीमी विकेट पर विविधताओं का इस्तेमाल करना खासकर धीमी गति की गेंद करने से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में सफलता मिली थी। पिछले महीने साउथैंप्टन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 खेलने वाले अर्शदीप ने भारतीय टीम में वापसी की और कल चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। अर्शदीप ने कहा, यह अच्छा अनुभव रहा। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। टीम जीती तो यह खुशी दोगनी हो गई। आराम मिलने के बाद मैं लंबे समय बाद खेल रहा था। इस दौरान मैंने पारस (महांब्रे) सर के साथ काम किया था और अपनी चीजो को सुधारा।

अपने दूसरे टी20 में सफलता के पीछे अर्शदीप ने कहा, मुझे लगता है कि चीजो को साधारण रखने और विकेट का अधिक इस्तेमाल करने, धीमी गति की गेंद करने और अंत में यॉर्कर करने से मुझे फायदा मिला। मैं अपने रोल और जिम्मेदारी को लेकर सजग हूं। टीम प्रबंधन और कप्तान दोनों ने ही मुझे मेरे रोल के लिए बता दिया था। अर्शदीप ने कहा, इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला, मैं उसी के मुताबिक आगे रणनीति बनाने में सफल रहा। जिस तरह से भुवी भाई ने गेंदबाजी की, उन्होंने एक छोर से दबाव बनाए रखा जिससे मुझे विकेट लेने में मदद मिली।

काइल मेयर्स का विकेट लेने पर बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, वह (मेयर्स) शुरुआत से ही आक्रमण कर रहा था, लेकिन मेरे जहन में यही चल रहा था कि मुझे उनके विकेट के लिए जाना चाहिए और आखिरकार मुझे विकेट मिला। 23 वर्षीय गेंदबाज ने दिनेश कार्तिक की पारी की भी सराहना की, जिसकी मदद से भारत छह विकेट पर 190 रन बना सका। उन्होंने कहा,डीके भाई ने बहुत अच्छा रोल निभाया और इससे गेंदबाजो को बचाने के लिए एक अच्छा स्कोर मिला। विकेट पर गेंद रूककर आ रही थी, एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हमने सही जगह पर गेंदबाजी की। अर्शदीप ने जहां मेयर्स को बाउंसर पर आउट किया तो अकील हुसैन एक बेहद शानदार यॉर्कर पर बोल्ड हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com