Ashes : बेयरस्टो का नाबाद शतक लेकिन इंग्लैंड पर पिछड़ने का खतरा
Ashes : बेयरस्टो का नाबाद शतक लेकिन इंग्लैंड पर पिछड़ने का खतराSocial Media

Ashes : बेयरस्टो का नाबाद शतक लेकिन इंग्लैंड पर पिछड़ने का खतरा

जानी बेयरस्टो (नाबाद 103) के शानदार शतक के बावजूद इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच में पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा है।

सिडनी। जानी बेयरस्टो (नाबाद 103) के शानदार शतक के बावजूद इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच में पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड ने शुक्रवार को तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं और वह अभी पहली पारी में 158 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे।

तीसरे दिन स्टंप्स पर बेयरस्टो के साथ जैक लीच चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। बेयरस्टो का यह नौंवां टेस्ट शतक था और उन्होंने अपनी शतकीय पारी के लिए 140 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर इंग्लैंड को फॉलोआन के खतरे से बचाया। स्टोक्स ने 91 गेंदों पर 66 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

जोस बटलर खाता खोले बिना शून्य पर आउट हो गए। बटलर का विकेट 175 के स्कोर पर गिरा। लेकिन बेयरस्टो ने मार्क वुड के साथ सातवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। वुड ने 41 गेंदों पर 39 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए। इंग्लैंड ने सुबह बिना कोई विकेट खोए 13 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 36 रन तक जाते जाते उसने चार विकेट गंवा दिए और वह गहरे संकट में फंस गया। हसीब हमीद छह, जैक क्रौली 18, कप्तान जो रुट शून्य और डेविड मलान तीन रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद बेयरस्टो के शतक ने इंग्लैंड को संकट से बाहर निकाला।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पेट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि मिशेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com