अश्विन की टी-20 विश्व कप टीम में वापसी, चहल, कुलदीप और शिखर बाहर

इंग्लैंड में पहले चार टेस्टों में नजरअंदाज किये गए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चार साल के लम्बे अंतराल के बाद बुधवार को घोषित विश्व कप टी 20 टीम में वापसी हो गई है।
अश्विन की टी-20 विश्व कप टीम में वापसी, चहल, कुलदीप और शिखर बाहर
अश्विन की टी-20 विश्व कप टीम में वापसी, चहल, कुलदीप और शिखर बाहरSyed Dabeer Hussain - RE

मुंबई। इंग्लैंड में पहले चार टेस्टों में नजरअंदाज किये गए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चार साल के लम्बे अंतराल के बाद बुधवार को घोषित विश्व कप टी 20 टीम में वापसी हो गई है जबकि कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। "पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले इस विश्व कप में टीम के मेंटर के रूप में साथ रहेंगे।"

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को टीम की घोषणा की। श्रीलंका में हॉल में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले ओपनर शिखर धवन को भी बाहर छोड़ दिया गया है जबकि श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम के साथ रिजर्व के रूप में रखा गया है। शिखर के साथ साथ युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को भी बाहर रखा गया है। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल मुख्य ओपनर रहेंगे जबकि कप्तान विराट कोहली भी ओपनिंग में एक विकल्प हो सकते हैं।

वहीं अश्विन आखिरी बार टी 20 में जुलाई 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले थे। अश्विन ने 2018 और 2019 के सत्रों में आईपीएल में पंजाब टीम की कप्तानी की थी और दोनों सत्रों में क्रमश: 10 और 15 विकेट हासिल किये थे। अश्विन 2020 में पंजाब छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स टीम में चले गए थे और उन्होंने 30.07 के औसत और 7.88 के इकोनॉमी रेट से 13 विकेट हासिल किये थे। वह दिल्ली टीम के 2021 में खेले आठ में से पांच मैचों में उतरे थे और 7.73 की इकोनॉमी से मात्र एक विकेट ले पाए थे।

विश्वकप के लिए भारतीय टीम :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

रिजर्व : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co