एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: दिव्या काकरान ने जीता स्वर्ण पदक

भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान ने नई दिल्ली में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है।
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: दिव्या काकरान ने जीता स्वर्ण पदक
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: दिव्या काकरान ने जीता स्वर्ण पदकSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान (Divya Kakran) ने नई दिल्ली में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। वह स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय कुश्ती खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने अपने सारे विरोधी खिलाड़ियों को मात देकर स्वर्ण पदक जीता है। दिव्या ने फाइनल में 6-4 से यह जीत हासिल की है।

दिव्या ने 68 किलोग्राम वर्ग में सभी चार मुकाबले जीतकर यह जीत हासिल की है। यह राउंड रोबिन प्रारूप में खेले गए थे, इससे पहले नवजोत कौर एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। जिन्होंने साल 2018 में किर्गिस्तान के बिशकेक में 65 किलोग्राम वर्ग में खिताब जीता था।

इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ी सरिता मोर (59 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा) और निर्मला देवी (50 किग्रा) ने फाइनल मुकाबलों में पहुंचकर कम से कम 1 पदक सुनिश्चित कर लिया है। चीन के पहलवानों की गैरमौजूदगी में और जापान के अपने सर्वश्रेष्ठ पहलवानों को नहीं भेजने से चुनौती थोड़ी कमजोर हो गई थी। जिसके बाद भारतीय पहलवानों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता में अपना दबदबा बना लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com