AUS VS PAK Test: डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ तिहरा शतक

एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ तिहरा शतक जड़ दिया है।
AUS VS PAK Test: डेविड वॉर्नर (David Warner) का रिकॉर्ड तोड़ तिहरा शतक
AUS VS PAK Test: डेविड वॉर्नर (David Warner) का रिकॉर्ड तोड़ तिहरा शतकSocial Media

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेले जा रहे, डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ तिहरा शतक जड़ दिया है, उन्होंने इस 335 रनों की पारी के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, उन्होंने पहली बार अपनी पारी में तिहरा शतक बनाया है। इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। डेविड वॉर्नर के साथ लाबुशेन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 162 रनों की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलियन टीम ने 589 पर 3 विकेट खोकर पारी घोषित कर दी है।

डेविड वॉर्नर के शानदार रिकॉर्ड्स

डेविड वॉर्नर ने अपनी 335 रनों की पारी के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले, उन्होंने 2019 में बने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं, इससे पहले 2019 में बने सभी बड़े स्कोरों में से यह 335 रनों की डेविड वॉर्नर की पारी सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले 2019 में विराट कोहली, मयंक अग्रवाल रोहित शर्मा भी दोहरा शतक लगा चुके हैं। इसलिए आज की यह डेविड वॉर्नर की पारी सबसे बड़ी है। डेविड वॉर्नर एडिलेड के मैदान पर ट्रिपल सेंचुरी बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम छाप लिया है, क्योंकि वह ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एडिलेड ओवल में तिहरा शतक बनाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और मार्क टेलर को पीछे कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों ने बनाई रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ लाबुशेन ने मिलकर 361 रनों की साझेदारी की है, जो कि रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी है, डेविड वार्नर 335 रन बनाकर नाबाद रहे और लाबुशेन 162 रनों के स्कोर पर आउट हो गए हैं। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं, स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, स्मिथ ने 126 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया है।

खराब रही पाकिस्तान की गेंदबाजी

डे-नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी खराब रही और उनके हर बॉलर की पिटाई डेविड वॉर्नर ने बुरी तरह की सभी गेंदबाजों को विकेट लेने में परेशानी हुई, डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजी को ज्यादा तवज्जो दी जाती है, लेकिन इस मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा पाकिस्तान की ओर से केवल शाहीन अफरीदी को तीन विकेट मिले हैं। बाकी किसी गेंदबाज को कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत स्थिति

एडिलेड में खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बना ली है और अब पाकिस्तान को कुछ अलग करके दिखाना होगा तभी वह इस मैच को अपनी ओर ले जा पाएगा। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com