ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से पीटा
कोलम्बो। जोश हेजलवुड (16 रन पर चार विकेट) और मिचेल स्टार्क (26 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को मंगलवार को पहले टी 20 मुकाबले में 19.3 ओवर में 128 रन पर समेट दिया और फिर 14 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 134 रन बनाकर एक तरफा जीत हासिल कर ली।
कप्तान आरोन फिंच ने नाबाद 61 और डेविड वार्नर ने 70 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। आरोन फिंच ने 40 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाए, जबकि डेविड वार्नर ने 44 गेंदों में नौ चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हेजलवुड को उनकी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
इससे पहले श्रीलंका की तरफ से उसके तीन शीर्ष बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कुछ प्रतिरोध कर सके। पथुम निसंका ने 36, दनुष्का गुनातिलका ने 26 और चरिथ असलंका ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। श्रीलंका एक विकेट पर 100 रन से 128 रन पर ढेर हो गयी। निचले क्रम में वनिंदु हसरंगा ने संघर्ष करते हुए 17 रन बनाये।
इस सीरीज का दूसरा मैच कल 8 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत कर सीरीज में अजय बढ़त बनाना चाहेगा, वही श्रीलंका इस मैच को जीत कर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।