ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को हराया
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को हरायाSocial Media

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को हराया

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 40 रन से पराजित किया।

प्रोविडेंस। सलामी बल्लेबाज टीग वायली के नाबाद 86 रन की मदद से तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप डी के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इस ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 40 रन से पराजित किया।

वायली के अलावा निवेथन राधाकृष्णन 31 रन की पारी खेली और कप्तान कूपर कोनोली ने 23 रन का योगदान दिया। इससे पहले कोनोली और राधाकृष्णन ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और तीन-तीन विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 40.1 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट कर दिया और जीत के लिए मिला 170 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। वह अपनी पारी के निर्धारित ओवर्स भी नहीं खेल सके। अकीम अगस्टे की अगुवाई वाली टीम केवल 169 रन ही बना सकी। पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने नई गेंद से कहर बरपाया और ओपनिंग गेंदबाज टॉम व्हिटनी ने 20 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। वहीं विलियम साल्जमैन ने 19 देकर एक खिलाड़ी को आउट किया। वेस्टइंडीज ने शुरूआती 5.1 ओवर में केवल 12 रन बनाए और तीन खिलाड़ियों को खो दिया था।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे अगस्टे ने 57, विकेटकीपर रिवाल्डो क्लार्क के 37 रनों ने पारी को संभाला और चौथी विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की, लेकिन क्लार्क के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। एक अन्य मुकाबले में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 40 रन से पराजित किया। सकुना निदर्शना लियानागे के 85 रनों से श्रीलंका ने 45.2 ओवर में 218 रन बनाए और स्कॉटलैंड को 48.4 ओवर में 178 रन पर निपटा दिया। दुनिथ वेल्लालगे ने नौ ओवर में मात्र 27 रन देकर पांच विकेट झटके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com