ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रन से हरायाSocial Media

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रन से हराया, लाबुशेन 'प्लेयर ऑफ द मैच'

मेजबान टीम आस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को पर्थ में पहले टेस्ट मैच में 164 रन से हराया। आस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने दोनों पारी में 308 रन का योगदान दिया।

पर्थ। मेजबान टीम आस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को पर्थ में पहले टेस्ट मैच में 164 रन से हराया। आस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने दोनों पारी में 308 रन का योगदान दिया। जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया। लाबुशेन पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट खोकर 598 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 283 रन बनाए और फॉलोओन बचा लिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 182 रन बनाकर वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 498 का लक्ष्य दिया, जिसमें वेस्ट इंडीज 333 रन पर सिमट गयी और उसे 164 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने मैच में आठ विकेट लिए। इसके साथ ही लियोन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आठवें नंबर पर आ गए। उन्होंने कुल 446 विकेट लिए। इस जीत के साथ लियोन ने कहा, ''किसी भी सीरीज का पहला टेस्ट जीतना महत्वपूर्ण है। हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं मुश्किल मैच हों। मैं उस एक विकेट (ब्रैथवेट के विकेट) से बहुत खुश था, वह एक सुपरस्टार बल्लेबाज हैं।"

वेस्टइंडीज की टीम 25 साल से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है और अब यह इंतजार और भी लंबा हो गया है। दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में भी शतक जड़ते हुए कुल 308 रन बनाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co