ICC Awards में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, मंधाना T20,वनडे टीम में मौजूद

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी कमान संभालने वाली स्मृति मंधाना को आईसीसी में इस साल की वनडे और T20 टीमों में जगह मिली है।
Smriti Mandhana,ICC Awards में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, मंधाना T20 वनडे टीम में मौजूद
Smriti Mandhana,ICC Awards में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, मंधाना T20 वनडे टीम में मौजूद Social Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी कमान संभालने वाली स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को आईसीसी (ICC) की इस साल की वनडे और T20 टीमों में जगह मिली है। मंधाना के साथ ही भारतीय टीम की शानदार गेंदबाज झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी वनडे में जगह मिली है, भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को T20 में शामिल किया गया है, लेकिन इस बार आईसीसी की अवॉर्ड (ICC Awards) 2019 सेरेमनी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

स्मृति मंधाना ने बेहतरीन प्रदर्शन से हासिल किया यह मुकाम

23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारत के लिए 51 वनडे और 66 T20 मैच में हिस्सेदारी ली है, इसके अलावा वे दो टेस्ट मैच भी भारतीय टीम के लिए खेली हैं। मंधाना T20 और वनडे में कुल मिलाकर 3470 रन बना लिए हैं।

एलिसा हीली T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली (Alyssa Healy) जिन्होनें श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ 148 रनों की पारी खेली थी, वे T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजी गई हैं।

एलिस पेरी बनी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर

अगर वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की बात करें तो, यह खिताब ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (Ellyse Perry) को मिला है। ऑस्ट्रेलिया देश की बेहतरीन महिला ऑलराउंडर एलिस पेरी ने इस साल वनडे क्रिकेट में 73.50 की औसत से 441 रन बनाए हैं और साथ ही 21 विकेट भी हासिल किए हैं।

एलिस पैरी को क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Cricketer of the Year) अवार्ड के साथ ही शेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (Rachael Heyhoe-Flint award ) से भी नवाजा गया है, 29 वर्ष की पैरी के लिए तीनों फॉर्मेट में यह वर्ष शानदार रहा है। एलिस पैरी ने एशेज टेस्ट में शतक सहित इस साल कुल तीन शतक जड़े, साथ ही T20 इंटरनेशनल में वे 1000 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाली खिलाड़ी भी हैं।

ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (Meg Lanning) को वनडे और T20 दोनों का कप्तान चुना गया है।

इस साल के उभरते क्रिकेटरों की सूची में (The emerging cricketer of the year) थाईलैंड की चानिदा सुथिरयुंग (Chanida Sutthiruang) को चुना गया है, 26 वर्षीय गेंदबाज ने आईसीसी महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर में 12 विकेट झटके थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com