ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में बनाए 291 रन
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में बनाए 291 रनSocial Media

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में बनाए 291 रन

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में रविवार को 50 ओवर में छह विकेट पर 291 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

कोलम्बो। कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) (62) और ट्रेविस हेड (Travis Head) (नाबाद 70) के शानदार अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे वनडे में रविवार को 50 ओवर में छह विकेट पर 291 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वार्नर (David Warner) (9) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) (10) को टीम के 47 के स्कोर तक गंवाने के बाद अगले बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। आरोन फिंच (Aaron Finch) ने 85 गेंदों पर 62 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।

वहीं ट्रेविस हेड ने (Travis Head) ने 65 गेंदों पर 70 रन (नाबाद) में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। ऐलेक्स कैरी ने 49, मार्नास लाबुशेन ने 29 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रन बनाये। श्रीलंका (Sri Lanka) की तरफ से जेफ्री वैंडरसे ने 49 रन पर तीन विकेट लिए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने संभलकर खेलते हुए अच्छी शुरुआत की हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) के दोनों ओपनर बल्लेबाजों निरोशन डिकवेला (25 रन) और पथुम निसानका (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। श्रीलंका (Sri Lanka) ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com