ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाई 2-0 की अपराजेय बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाई 2-0 की अपराजेय बढ़तSocial Media

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाई 2-0 की अपराजेय बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टी 20 मुकाबले में बुधवार को रोमांचक संघर्ष में 13 गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया।

कोलंबो। केन रिचर्डसन (30 रन पर चार विकेट), जाय रिचर्डसन (26 रन पर तीन विकेट) और ग्लेन मैक्सवेल (18 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी और मैथ्यू वेड की नाबाद 26 रन की मैच विजयी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टी 20 मुकाबले में बुधवार को रोमांचक संघर्ष में 13 गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया। वेड ने विजयी चौका मारा और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 124 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में सात विकेट पर 126 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

कप्तान आरोन फिंच ने 13 गेंदों में 24, डेविड वार्नर ने 21 और मैथ्यू वेड ने 26 गेंदों में सर्वाधिक नाबाद 26 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने अपने सात विकेट 99 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन वेड ने कमाल की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 13 गेंद शेष रहते जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। श्रीलंका की तरफ से वनिंदु हसरंगा ने 33 रन देकर चार विकेट झटके।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले मैच में 10 विकेट की जीत में चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने जोश हेजलवुड ने दूसरे मैच में भी चार ओवर में 16 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया। श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने फिर सर्वाधिक 39, कुसल मेंडिस ने 36 और भानुका राजापक्षा ने 13 रन बनाये। कप्तान दासुन शनाका ने 14 और वनिंदु हसरंगा ने 12 रन का योगदान दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com