कोरोना वायरस ने बिगाड़ी इन 8 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की शादी

कोरोना वायरस महामारी के चलते खेल जगत से भी सभी लोग अपने घरों में सीमित हैं, इन 8 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की शादी में आया खलल...
कोरोना वायरस ने बिगाड़ दी इन 8 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की शादी
कोरोना वायरस ने बिगाड़ दी इन 8 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की शादीSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी के चलते सारी दुनिया घर में सिमटी हुई हैं। इस महामारी ने सभी क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को घर तक सीमित कर दिया है। खेल जगत से भी सभी लोग अपने घरों में सीमित है, लॉकडाउन के दौरान इसी बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेट खिलाड़ियों की शादी भी कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते असर को देखते हुए स्थगित कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के 8 क्रिकेट खिलाड़ियों की शादी को आगे बढ़ा दिया गया है।

इनमें दो बड़े खिलाड़ियों के नाम है ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस, जिनकी सगाई भी हो चुकी है।

इन खिलाड़ियों की रुक गई है शादी

कोरोना वायरस महामारी से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है, ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों कि शादी पर कोरोना वायरस की मार पड़ गई है।

जिन खिलाड़ियों की शादी पर कोरोना वायरस ने खलल डाल दिया है उनमें एडम जाम्पा, जेस जोनासन (महिला क्रिकेटर), जैक्शन बर्ड, मिशेल स्वेपसन, एंड्र्यू टाई, डार्सी शॉर्ट, केटलिन फ्रेट, एलिस्टर मैक्डरमॉट शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, इन सभी क्रिकेट खिलाड़ियों ने अप्रैल माह को अपनी शादी के लिए चुना था। लेकिन अब सभी खिलाड़ियों को अपनी शादी की तारीखों को आगे बढ़ाना होगा। क्रिकेट शेड्यूल के मद्देनजर सभी खिलाड़ियों की इच्छा थी कि, वह अप्रैल माह में शादी के बंधन में बंध जाएं।

ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस की हो गई है सगाई

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस की सगाई भी हो चुकी है, दोनों की शादी भी जल्द होने वाली थी, लेकिन फिलहाल के हालात में शादी टलना तय है, मैक्सवेल की सगाई भारतीय मूल की महिला विनी रमन से हुई है।

इन दोनों ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए बड़ी रकम में खरीदा गया था। ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था, जबकि पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ में खरीदा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co