अहमदाबाद की पिंक बॉल से खेली गयी पिच को औसत की रेटिंग,प्रतिबन्ध बचा
अहमदाबाद की पिंक बॉल से खेली गयी पिच को औसत की रेटिंग,प्रतिबन्ध बचाSocial Media

अहमदाबाद की पिंक बॉल से खेली गयी पिच को औसत की रेटिंग, प्रतिबन्ध बचा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी ) ने अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिंक बॉल से खेले गए तीसरे टेस्ट की पिच को औसत की रेटिंग दी है जिससे यह पिच प्रतिबंधित होने से बच गई।

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी ) ने अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिंक बॉल से खेले गए तीसरे टेस्ट की पिच को औसत की रेटिंग दी है जिससे यह पिच प्रतिबंधित होने से बच गई। इस पिच पर टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता था। आईसीसी ने तीसरे टेस्ट के लिए मोटेरा की पिच को औसत जबकि इसे मैदान पर खेले गए अंतिम टेस्ट की पिच को अच्छी रेटिंग दी है चौथा टेस्ट तीन दिन में समाप्त हुआ था। अहमदाबाद में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पिच को बहुत अच्छी रेटिंग दी गई थी। इंग्लैंड ने पहला टी-20 आठ विकेट से जीता था।

उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड पर खेले गए तीसरे टेस्ट की पिच को भी औसत रेटिंग मिली थी भारत एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में अपने इतिहास के न्यूनतम स्कोर 36 रन पर लुढ़क गया था। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद का मैच 10 विकेट से जीता था जिसमें दोनों टीमें टर्निंग पिच पर 150 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने में असफल रही थीं। भारत ने 145 और बिना विकेट गंवाए 49 रन बनाये थे जबकि इंग्लैंड की टीम दोनों पारियों में 112 और 81 रन ही बना सकी थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की नयी बनी पिच को अगर औसत से नीचे की रेटिंग मिलती तो इस पर प्रतिबंध लग सकता था।

इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पिच की कड़ी आलोचना की थी मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा था कि एक मैच के लिए तो यह विकेट ठीक है लेकिन दोबारा ऐसा विकेट देखना नहीं चाहता। लेकिन आईसीसी ने गुलाबी बाल की पिच को औसत की रेटिंग देकर भारत को शर्मसार होने से बचा लिया। भारत ने पहला टेस्ट हारने के बाद वापसी करते हुए 3-1 से श्रृंखला जीतकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था जो साउथम्पटन में खेला जाएगा।

चेन्नई में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट की पिच को क्रमश: बहुत अच्छी और औसत रेटिंग मिली है पहले टेस्ट की पिच को बहुत अच्छी रेटिंग दी गई है जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन साल में कुल 680 मुकाबले खेले गए हैं और सिर्फ 8 पिच को औसत से नीचे की रेटिंग मिली है। इसमें भारत की एक भी पिच शामिल नहीं है। सबसे ज्यादा 4 पिच विंडीज की हैं, यहां की डोमिनिका, बारबाडोस, गयाना और एंटिगा की पिच को खराब रेटिंग मिली। इसके अलावा बांग्लादेश की ढाका और चटगांव जबकि दक्षिण अफ्रीका की वांडरर्स की पिच को औसत से नीचे माना गया है।

औसत से नीचे पिच का मतलब है कि उसे एक डी-मेरिट पॉइंट मिले। यह आंकड़े 18 फरवरी 2021 तक हैं, इसमें भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच की पिच रिपोर्ट शामिल नहीं है। आईसीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वह हर पिच को छह तरीके से मापता है। मैच के बाद रेफरी की रिपोर्ट के अनुसार पिच को बहुत अच्छा, अच्छा, औसत, औसत से नीचे, खराब और अनफिट बताया जाता है। अंतिम तीन रिपोर्ट पर पिच को डी-मेरिट पॉइंट मिलते हैं और उन पर मैच आयोजन को लेकर कुछ समय के लिए बैन भी लगाया जाता है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com