बाबर आजम बोले विराट से तुलना नहीं, इमरान खान की तरह बनना चाहता हूं

बाबर आजम क्रिकेट जगत में उनके देश के पूर्व कप्तान इमरान खान की तरह बनना चाहते हैं। उन्होनें बताया कि क्यों उनकी तुलना विराट कोहली से नहीं...
बाबर आजम बोले विराट से तुलना नहीं, इमरान खान की तरह बनना चाहता हूं
बाबर आजम बोले विराट से तुलना नहीं, इमरान खान की तरह बनना चाहता हूंNeha Shrivastava - RE

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्हें पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान मिली है। पिछले हफ्ते ही बाबर आजम को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। उनका मानना है कि वह क्रिकेट जगत में उनके देश के पूर्व कप्तान इमरान खान की तरह बनना चाहते हैं। बाबर आजम पूर्व कप्तान इमरान खान के नेतृत्व क्षमता की काफी तारीफ कर रहे थे और उनका मानना है कि इसके साथ-साथ उन्हें अपनी अंग्रेजी में भी सुधार करना होगा।

वनडे क्रिकेट में कप्तानी मिलने के पहले बाबर आजम T20 में कप्तान रह चुके हैं।

पूर्व कप्तान इमरान खान की तरह बनना चाहता हूं

बाबर आजम (Babar Azam) फिलहाल दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल है। उन्होंने कप्तानी को लेकर कहा कि इमरान खान काफी आक्रामक कप्तान थे और मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं। पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना आसान बात नहीं है, लेकिन मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीख रहा हूं, मुझे अंडर-19 टीम के दौर से ही कप्तानी का अनुभव रहा है।

बाबर आजम ने आगे कहा कि एक परिपक्व कप्तान को सहजता से मीडिया से बात करने में सक्षम होना चाहिए और लोगों के सामने आपको आसानी से खुद को जाहिर करना भी आना चाहिए। फिलहाल में बल्लेबाजी के साथ-साथ अंग्रेजी पर भी काम कर रहा हूं।

कप्तान के तौर पर सहज होना जरूरी

कप्तानी को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर आपको शांत रहने की जरूरत है। आपको गुस्सा आएगा, लेकिन आपको अपनी भावनाओं पर काबू करना होगा। मैदान पर आपको अपनी आक्रामकता को काबू में करने की जरूरत होती है। मैं खिलाड़ियों का समर्थन करूंगा और उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करुंगा।

विराट कोहली से तुलना नहीं होनी चाहिए

बाबर आजम (Babar Azam) से जब विराट कोहली के साथ तुलना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी तुलना विराट कोहली से नहीं होनी चाहिए। वह एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं और मैं अलग तरह का, मेरा काम अपनी टीम के लिए मैच जीतना है और मैं इस पर ध्यान दूंगा, तुलना होने पर नहीं।

इंग्लैंड दौरे के सवाल पर क्या बोले बाबर

आगामी इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर बाबर आजम ने कहा कि खिलाड़ियों को सहज और सुरक्षित महसूस कराने के लिए काफी मेहनत और योजना की जरूरत होगी। इंग्लैंड का दौरा करना आसान नहीं होगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके बाद ही सही इंतजाम होने पर दौरा संभव हो पाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com