विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं शफीक : बाबर आजम
विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं शफीक : बाबर आजमSocial Media

विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं शफीक : बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अब्दुल्लाह शफीक के खेल से काफी प्रभावित हुए हैं। बाबर को लगता है कि शफीक विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं।

गाले। अब्दुल्लाह शफीक ने अपने करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। अपने छठे टेस्ट में नाबाद 160 रनों की पारी के साथ उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता और पाकिस्तान को गाले में सर्वोच्च सफल लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। अपनी पहली 11 पारियों में 720 रन बनाकर वह विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में जा पहुंचे हैं। उनके कप्तान बाबर आजम भी उनके खेल से काफी प्रभावित हुए हैं। बाबर को लगता है कि शफीक विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं।

शफीक की लाजवाब पारी ने सुर्खियां बटोर ली है, जिसमें उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े। अब तक के अपने छोटे टेस्ट करियर में उन्होंने 80 की औसत से जो 720 रन बनाए हैं वह छह मैचों के बाद किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक है। विश्वास करना कठिन है कि उन्होंने केवल एक प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद नौ महीने पहले बांग्लादेश में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

बाबर ने कहा, एक युवा खिलाड़ी के तौर पर आपको अलग और कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। उन्होंने क्लास, परिपक्वता और आत्मविश्वास को दर्शाया है। ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर आ रही श्रीलंकाई गेंदबाजी का सामना करना उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा। उनका खेलने का अंदाज बहुत साफ है, जो यह दर्शाता है कि ऐसे और शतक आएंगे। भले ही अभी वह केवल छह मैच खेले हैं और यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि वह इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ ओपनर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बन सकते हैं।

टेस्ट मैच के पहले तीन दिन मिले-जुले रहे और मैच रोमांचक होता चला गया। हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने स्पिन के लिए मददगार पिच पर संभलकर बल्लेबाजी की और चौथे दिन टीम को मजबूत स्थिति में डाल दिया। अंतिम दिन मेहमान टीम को जीत के लिए 120 रन चाहिए थे, जिससे उन्होंने राहत की सांस ली होगी। हालांकि 2009 टेस्ट की बुरी यादें उनके मन में ताजा रही होगी जब आठ विकेट शेष रहते 97 रनों की आवश्यकता होने पर भी टीम लक्ष्य से पहले सिमट गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com