डब्ल्यूटीसी के 2021-23 चक्र में टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त बाबर

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के 2021-23 चक्र में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं।
डब्ल्यूटीसी के 2021-23 चक्र में टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त बाबर
डब्ल्यूटीसी के 2021-23 चक्र में टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त बाबरSocial Media

चटगांव। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के 2021-23 चक्र में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं। बाबर ने स्वीकार किया है कि उन्हें इस बार पूरा भरोसा है कि उनकी टीम का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का मौका बनेगा।

बाबर ने कहा, '' मुझे लगता है कि हम इस बार डब्ल्यूटीसी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अगर आप हमारी टेस्ट टीम को देखें तो यह काफी व्यवस्थित है और जिस तरह से हमने वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला, उससे साबित होता है कि हम काफी अनुभवी टीम हैं और खिलाड़ी पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि एक टीम को आकार में आने और लगातार प्रदर्शन करने में समय लगता है और अब हम उस आकार में आ रहे हैं।

बाबर का मानना है कि बंगलादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उनके टेस्ट विशेषज्ञों के लिए खुद को जल्द से जल्द स्विच करना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि व्यस्त कैलेंडर और विभिन्न प्रारूपों के बीच स्विच करना आसान काम नहीं है।

बाबर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, '' मुझे नहीं लगता कि खुद को टेस्ट प्रारूप के लिए ढालना आसान है, लेकिन समय कम है और हमें समायोजित करने की जरूरत है। हम कोरोना और अन्य चीजों के कारण लगातार काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। हम कुछ समय से सफेद गेंद क्रिकेट खेल रहे हैं और अब टेस्ट क्रिकेट का समय है।"

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ''हमारे पास एक दिन की यात्रा और दो दिन का अभ्यास था, इसलिए यह सच है कि समय कम है लेकिन एक पेशेवर के रूप में आपको खुद को स्विच करके टेस्ट मोड में वापस आना चाहिए। मुझे लगता है कि हमारे टेस्ट क्रिकेटर एक सीजन पूरा करके आ रहे हैं और हमने उन दिनों का सदुपयोग किया है जो हमें मिले हैं।"

उल्लेखनीय है कि आईसीसी डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में अब तक पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक मैच जीता है और एक हारा है। वह अब डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दावेदारी मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की कोशिश करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com