Badminton : सिंधू सेमीफाइनल में, प्रणय को मिली हार
Badminton : सिंधू सेमीफाइनल में, प्रणय को मिली हारSocial Media

Badminton : सिंधू सेमीफाइनल में, प्रणय को मिली हार

पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुपानिदा कातेथोंग को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

लखनऊ। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुर सुपर 300 के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को छठी वरीय थाईलैंड की सुपानिदा कातेथोंग को मैराथन मुकाबले में 11-21 21-12 21-17 से शिकस्त देकर इंडिया ओपन में मिली हार का बदला पूरा कर लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली।

गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप में भारत की स्टार शटलर ने इस जीत के साथ साल का पहला खिताब अपने नाम करने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया। सेमीफाइनल में सिंधू की टक्कर पांचवी सीड रूस की एवगेनिया कोसत्सकाया से होगी जिन्होंने एक अन्य मैच में चेक गणराज्य की ट्रेजा सावाबिकोवा को 21-8, 21-14 से मात दी।

एक घंटा पांच मिनट चले मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद सिंधू ने जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की। भारतीय स्टार शटलर के उम्दा स्मैश व ड्राप शॉट का प्रतिद्धंदी के पास कोई जवाब नहीं था। कातेथोंग ने हाल ही दिल्ली में खेली गई इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में सिंधू को मात दी थी।

उधर, पुरुष एकल में भारत के मिथुन मंजूनाथ ने रूस के सर्जेई सिरांट को एक घंटा एक मिनट चले मैच में 11-21, 21-12, 21-18 से मात दी हालांकि पांचवी सीड भारत के एचएस प्रणय को फ्रांस के अर्नाड मर्केल के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। 59 मिनट चले मैराथन मुकाबले में प्रणय 21-19, 21-16 से हार गए।

मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबलो में भारत के एमआर अर्जुन व त्रिशा जॉली की जोड़ी ने उलटफेर किया। इस जोड़ी ने 42 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में फ्रांस की आठवीं सीड विलियम विलायगर व एन्ने ट्रान को 24-22, 21-17 से मात दी। भारतीय जोड़ी ने कोर्ट पर शानदार जुगलबंदी व तेजी से प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को खूब छकाया। सातवीं सीड ईशान भटनगार व तनीषा क्रेस्टो ने भारत की ही असिथ सूर्या व प्रांजल प्रभू चिमूलकर को 21-13, 21-19 से हराया।

महिला एकल के एक अन्य मैच में भारत की मालविका बंसोड़ ने हमवतन आकर्षी कश्यप को 42 मिनट चले मैच में 21-11, 21-11 से मात दी। हाल ही में दिल्ली में हुए इंडिया ओपन में साइना नेहवाल को मात देने वाली मालविका ने कोर्ट पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उनको भारत की नंबर वन आकर्षी कश्यप ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन मालविका ने कुछ बेहतरीन स्मैश शॉट खेले और मौकों पर ड्राप शॉट का भी सहारा लिया।

उधर, पांचवी सीड रूस की एवगेनिया कोसत्सकाया ने चेक रिपब्लिक की ट्रेजा सावाबिकोवा को 21-8, 21-14 से हराया। एक अन्य मुकाबले में भारत की अनुपमा उपाध्याय ने हमवतन सामिया इमाद फारूकी को 24-22, 23-21 से हराया। पुरुष डबल्स में मलेशिया के आठवीं वरीय मान वेई चांग व केई वून तेई ने दूसरी वरीय रूस के व्लादीमिर इवानोव व इवान सोजोनोव को 21-13, 21-12 से हराया। भारत के प्रेम सिंह चौहान व राजेश वर्मा ने भारत के ही अस्तित्व काले व अनिरूद्ध मायकर को 21-17, 21-13 से हराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com