बीसीबी ने संजय बांगड़ से की इस बड़े पद के लिए बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले संजय बांगड़ को बीसीबी द्वारा एक बड़े पद की पेशकश की गई है।
बीसीबी ने संजय बांगड़ से की इस बड़े पद के लिए बात
बीसीबी ने संजय बांगड़ से की इस बड़े पद के लिए बातSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक बड़े पद की पेशकश की गई, जिसमें उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी सलाहकार के पद के लिए चुने जाने की बात सामने आ रही है। बीसीबी द्वारा जानकारी मिली है कि संजय बांगड़ को टेस्ट बल्लेबाजी सलाहकार पद के लिए पेशकश की गई है, लेकिन अभी संजय बांगड़ द्वारा इसे लेकर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर नील मैकेंजी वनडे क्रिकेट में यह भूमिका निभाते हैं।

साल 2014 में बने थे भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच

संजय बांगड़ को साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में चुना गया था। वह 2014 से लेकर 2019 में हुए विश्वकप तक भारतीय टीम में यह भूमिका निभाते रहे। 2019 में महेंद्र सिंह धोनी को निचले क्रम पर बल्लेबाजी करवाने के लिए संजय बांगड़ को प्रशंसकों की काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। लेकिन बाद में टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री और संजय बांगड़ ने खुद इस बात को साफ किया कि यह फैसला व्यक्तिगत होकर नहीं टीम के हित में लिया गया था। इसके बाद से यह चर्चा आम हो गई थी कि संजय बांगड़ को बैटिंग कोच के रूप में हटा दिया जाएगा और हुआ भी ऐसा ही, फिलहाल भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में विक्रम राठौड़ पद संभाले हुए हैं।

संजय बांगड़ का ऐसा रहा है करियर

संजय बांगड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 12 टेस्ट मैच और 15 वनडे खेले हैं, उनका कैरियर कोई खासा बड़ा नहीं रहा। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 470 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए थे। संजय बांगड़ ने क्रिकेट की शुरुआत साल 2001-02 में की थी, जिसके बाद उन्होंने साल 2013 में संन्यास की घोषणा की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co