बंगलादेश ने अफगानिस्तान को 61 रन से हरा कर बनाई 1-0 की अजेय बढ़त
बंगलादेश ने अफगानिस्तान को 61 रन से हरा कर बनाई 1-0 की अजेय बढ़तSocial Media

बंगलादेश ने अफगानिस्तान को 61 रन से हरा कर बनाई 1-0 की अजेय बढ़त

बंगलादेश ने गुरुवार को यहां पहले टी-20 क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 61 रन से हराकर 1-0 की अजेय बढ़त बना ली।

ढाका। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (60) के शानदार अर्धशतक और फिर नसुम अहमद (10 रन पर चार विकेट) और शरीफुल इस्लाम (29 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश ने गुरुवार को यहां पहले टी-20 क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 61 रन से हराकर 1-0 की अजेय बढ़त बना ली।

मेजबान बंगलादेश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी की और इनफॉर्म बल्लेबाज लिटन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 17.4 ओवर में 94 रन पर ऑलआउट हो गई।

बंगलादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और महज 47 रन के अंदर उसने अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया। मोहम्मद नईम 10, मुनीम शहरियार 25 और शाकिब अल हसन 47 के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद हुईं दो महत्वपूर्ण साझेदारियों ने बंगलादेश को 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

लिटन ने पहले कप्तान महमूदुल्लाह के साथ चौथे विकेट के लिए 33 और फिर पांचवें विकेट के लिए आफिफ हुसैन के साथ 46 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वह हालांकि 126 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा आफिफ हुसैन ने दो चौकों के सहारे 24 गेंदों पर 25 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने भी एक छक्के की मदद से सात गेंदों पर 10 रन का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में नसुम ने चार ओवर में महज 10 रन पर चार और शरीफुल ने तीन ओवर में 3.4 ओवर में 29 रन पर तीन विकेट लिए। नसुम को शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने एक चौके और एक छक्के के सहारे 26 गेंदों पर सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में फजलहक फारूकी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो, जबकि राशिद खान और कैस अहमद ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच अब शनिवार को यहां सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। बंगलादेश ने हालांकि 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com