BCB ने की घोषणा, कोहली संग यह खिलाड़ी Asia XI में होंगे शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अन्य 5 खिलाड़ियों को एशिया एकादश का हिस्सा बनाया गया है।
BCB ने की घोषणा, कोहली संग यह खिलाड़ी Asia XI में होंगे शामिल
BCB ने की घोषणा, कोहली संग यह खिलाड़ी Asia XI में होंगे शामिलSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अन्य 5 खिलाड़ियों को एशिया एकादश का हिस्सा बनाया गया है। एशिया एकादश की टीम ढाका में अब ‘बंगबंधु 100 ईयर सेलीब्रेशन’ के मौके पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली विश्व एकादश के खिलाफ दो मैचों की T20 सीरीज का हिस्सा बनेंगे। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोहली को एक मैच के लिए टीम में शामिल किया है, लेकिन यह सब उनकी उपलब्धता के ऊपर निर्भर करेगा कि वह मैच खेलते हैं या नहीं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी प्राप्त की गई है, बीसीसीआई द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। इन मैचों का आयोजन बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के जश्न के अवसर पर किया जा रहा है। यह 2 T20 मैच 18 और 22 मार्च को खेले जाने हैं।

विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी शामिल

एशिया एकादश की टीम में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

एशिया एकादश की टीम इस प्रकार है:

केएल राहुल (एक मैच के लिए), शिखर धवन, तमीम इकबाल, विराट कोहली (एक मैच के लिए और साथ ही खेलना उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा), लिटन दास, ऋषभ पंत, मुशफिकुर रहीम, तिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्तफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने, लसिथ मलिंगा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मुजीब उर रहमान

विश्व एकादश की टीम इस प्रकार है:

एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फैफ डु प्लेसी (कप्तान), निकोलस पूरन, रोस टेलर, जॉनी बेयरेस्टो, कीरन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कोटरेल, लुंगी एनगिडी, एंड्रयू टाई, मिशेल मैक्लिनेगन

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co