बांग्लादेशी खिलाड़ियों की हड़ताल खत्म, अब आएंगे भारत दौरे पर

बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सभी मांगों पूरी होने का आश्वासन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मिल गया है, अब सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलने की हामी भर दी है।
Bangladesh Cricketer
Bangladesh Cricketer Social Media

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश के खिलाड़ी कुछ दिन पूर्व हड़ताल पर चले गए थे, उनकी कुछ मांगों को लेकर उन्होंने कहा था कि, हम जब तक क्रिकेट से दूर रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती। लेकिन आज बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से सभी मांगों पूरी होने का आश्वासन मिल गया है, अब सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलने की हामी भर दी है और अब यह तय हो गया है कि, नवंबर में होने वाले भारत दौरे के लिए वे आ रहे हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मानी मांगे

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पीसीबी ने क्रिकेटर्स की मांगों को मान लिया है, उनके द्वारा की गई सभी 11 मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन उन्हें मिल गया है, उनकी मांगों को पूरा करने के बाद उन्होंने हड़ताल बंद कर दी है।

कल शाम हुई बैठक में बोर्ड द्वारा विरोधी खिलाड़ियों की पिछली 11 मांगे और उसमें जोड़ी गई 2 मांगे जो की बोर्ड को मिलने वाले रेवेन्यू का कुछ हिस्सा खिलाड़ियों को दिया जाए और दूसरी महिला क्रिकेटरों को सामान अधिकार दिया जाए इस पर भी विचार विमर्श हुआ।

जानकारी के मुताबिक हड़ताल पर गए खिलाड़ियों ने साफ कहा था कि जब हमारी पूरी मांगे मान ली जाएंगी, तभी वे पूर्ण रूप से खेलने के लिए तैयार होंगे। शाकिब अल हसन के नेतृत्व में सभी ने इस प्रकार की मांग को बोर्ड के सामने रखा था।

क्या थी बांग्लादेश के खिलाड़ियों की मांगे

आपको बता दें कि खिलाड़ियों की सबसे बड़ी मांग वेतन में बढ़ोत्तरी को लेकर थी, सभी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर इस बात को लेकर हड़ताल पर चले गए थे और उन्होंने क्रिकेट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था।

फर्स्ट क्लास खिलाड़ियों में उनके वेतन में 50% की बढ़ोत्तरी को लेकर अपनी मांग रखी थी। घरेलू खेल में मैच फीस बढ़ाने की मांग और ग्राउंड स्टाफ को भी अच्छी सुविधा का विषय भी उनकी मांगों में शामिल था।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कल साफ कर दिया था कि, बांग्लादेश का भारत दौरा तय है, उन्होंने कल हुई कांफ्रेंस में यह भी बताया था कि, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोलकाता टेस्ट देखने आने वाली हैं। जब वहां की प्रधानमंत्री इस बात का आश्वासन दे रही है, तो खिलाड़ी इस तरह दौरे को रद्द नहीं कर सकते।

आपको बताते चलें कि बांग्लादेश का भारतीय दौरा 3 नवंबर से चालू हो रहा है। जिसमें बांग्लादेश भारत से 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगा। इस दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित हो चुकी है, जबकि भारतीय टीम की घोषणा 24 अक्टूबर को होनी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com