पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा बांग्लादेश, जानें बड़ी वजह

पाकिस्तानी सरजमीं पर बांग्लादेश से टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद पर पानी फिर चुका है, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है।
Bangladesh will not Play Test Series in Pakistan
Bangladesh will not Play Test Series in PakistanSocial Media

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तानी सरजमीं पर बांग्लादेश से टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद पर पानी फिर चुका है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है। मगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की सहमति जताई है कि वह T20 सीरीज जरूर खेलेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर सरकार ने हमें वहां टेस्ट क्रिकेट तो नहीं, लेकिन T20 सीरीज खेलने की अनुमति दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए अब यह साफ हो गया है, कि अब पाकिस्तानी सरजमीं पर बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद काफी कम है, बीसीबी (BCB) की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोे इसकी जानकारी दी गई है, ताकि कार्यक्रम में होने वाले बदलाव संभव हो जाए।

3 T20 मैचों की सीरीज होना संभव

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से दो टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला रखी गई थी, लेकिन अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से टेस्ट सीरीज के लिए मना कर दिया गया है। अब पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को कार्यक्रम में बदलाव करने होंगे।

टी-20 मैचों की श्रृंखला 23 से 27 जनवरी के बीच होनी है और टेस्ट मैच रावलपिंडी और कराची में रखे गए थे, अब टेस्ट के लिए इनकार कर दिया गया।

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि,

इस फैसले के पीछे हाल ही में हुए ईरान और अमेरिका के बीच तनाव भी एक मुख्य कारण है। सरकार ने बोर्ड को सीमित वक्त के लिए टीम को भेजने की अनुमति प्रदान की है। मध्य एशिया की मौजूदा स्थिति पहले से काफी अलग है, इसलिए क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए दौरे को जितना संभव हो उतना कम रखने का सुझाव सरकार ने दिया है। सब कुछ ठीक रहा और स्थिति सामान्य रहती है तो हम वहां टेस्ट मैच भी खेल सकते हैं, हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बात से अवगत करवा रहे हैं।

नजमुल हसन, अध्यक्ष, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB)

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com