नेशनल क्रिकेटरों के लिए घरेलू कैलेंडर को बाधित करने को तैयार नहीं बीसीबी

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा कि वह नेशनल क्रिकेटरों को घरेलू टूर्नामेंटों में शामिल करने के लिए घरेलू कैलेंडर को बाधित करने के लिए तैयार नहीं हैं।
नेशनल क्रिकेटरों के लिए घरेलू कैलेंडर को बाधित करने को तैयार नहीं बीसीबी
नेशनल क्रिकेटरों के लिए घरेलू कैलेंडर को बाधित करने को तैयार नहीं बीसीबीSyed Dabeer Hussain - RE

ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा कि वह नेशनल क्रिकेटरों को घरेलू टूर्नामेंटों में शामिल करने के लिए घरेलू कैलेंडर को बाधित करने के लिए तैयार नहीं हैं। दरअसल बीसीबी मौजूदा राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के बाद इस साल दिसंबर में देश की एकमात्र फ्रेंचाइजी आधारित चार टीमों वाले क्षेत्रीय प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट बंगलादेश क्रिकेट लीग की मेजबानी करना चाहता है। वहीं बोर्ड चार दिवसीय प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद क्षेत्रीय प्रतियोगिता में एक दिवसीय प्रारूप टूर्नामेंट जोडने के लिए भी इच्छुक है। दोनों टूर्नामेंटों का ड्राफ्ट एक ही दिन आयोजित किया जाएगा, जहां टीमों को एक या दोनों टूर्नामेंटों के लिए खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा।

इस बीच बीसीबी के अगले साल जनवरी में देश के एकमात्र टी-20 टूर्नामेंट बंगलादेश प्रीमियर लीग की मेजबानी करने की उम्मीद है, जबकि उसका लक्ष्य मार्च में देश के पारंपरिक 50 ओवर क्लब टूर्नामेंट आधारित ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) का आयोजन करना है। बीसीबी के टीम निदेशक खलीद महमूद ने मीरपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ''अगर हम अपने राष्ट्रीय क्रिकेटरों पर निर्भर रहते हैं तो बंगलादेश में कोई घरेलू क्रिकेट नहीं होगा। राष्ट्रीय क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी में व्यस्त हैं और इसलिए हमें राष्ट्रीय टीम को ध्यान में रखे बिना अपने घरेलू कैलेंडर की योजना बनानी होगी।"

महमूद ने कहा कि वह राष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए डीपीएल की तारीख को स्थानांतरित करने के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि यह बहुत सारे घरेलू क्रिकेटरों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, '' हम द्रढ़ हैं कि डीपीएल को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा, क्योंकि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी उस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने में व्यस्त रहेंगे। इन सभी बातों की जानकारी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले क्लबों को दे दी गई है। हम केवल यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि सभी राष्ट्रीय खिलाड़ी बीपीएल (बंगलादेश प्रीमियर लीग) में उपलब्ध हों, क्योंकि हमें अपने टी-20 खेल को बेहतर बनाने के लिए यह टूर्नामेंट खेलना है।"

अधिकारी ने कहा, ''असल में अगर हम राष्ट्रीय क्रिकेटरों के बारे में सोचते हैं तो हम किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में नहीं मिल पाएंगे और बाकी खिलाड़ी इससे वंचित रह जाएंगे। यह सही नहीं है, क्योंकि हमें इन टूर्नामेंटों से नई प्रतिभा मिल सकती है और इसलिए हम कैलेंडर तैयार कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com