शाकिब, मुस्तफिजुर को आईपीएल के लिए एनओसी देने को तैयार बीसीबी

बीसीबी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला पुनर्निर्धारित होने के बाद अपने खिलाड़ियों शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2021 सत्र के शेष मैचों में भाग लेने के लिए एनओसी देने को तैयार है।
शाकिब, मुस्तफिजुर को आईपीएल के लिए एनओसी देने को तैयार बीसीबी
शाकिब, मुस्तफिजुर को आईपीएल के लिए एनओसी देने को तैयार बीसीबीSocial Media

ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) इंग्लैंड (England) के खिलाफ घरेलू श्रृंखला पुनर्निर्धारित होने के बाद अपने खिलाड़ियों शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) सत्र के शेष मैचों में भाग लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने को तैयार है।

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि वह शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को 2021 आईपीएल (IPL) के शेष हिस्से में भाग लेने के लिए एनओसी देने को तैयार नहीं है, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि वह आगामी आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ होंगे, लेकिन अब इंग्लैंड (England) के बंगलादेश दौरे को मार्च 2023 तक स्थगित करने के ईसीबी और बीसीबी के निर्णय ने दोनों देशों के खिलाड़ियों के लिए शेष आईपीएल (IPL) में भाग लेने का रास्ता खोल दिया है।

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने मंगलवार को कहा,'' अगर खिलाड़ी आवेदन करते हैं और अगर हमारी कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता नहीं है तो वे जा सकते हैं और आईपीएल (IPL) में हिस्सा ले सकते हैं। हमें इस संबंध में अभी तक उनसे कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और यदि हमें पत्र मिलता है तो बोर्ड निर्णय लेगा।" उल्लेखनीय है कि बंगलादेश को तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों के लिए इंग्लैंड (England) की मेजबानी करनी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co