बीसीबी का शाकिब की आईपीएल एनओसी बरकरार रखने का फैसला

बीसीबी की ओर से बंगलादेश के शाकिब अल हसन के आईपीएल के आगामी सत्र में भाग लेने के लिए उनके एनओसी को बरकरार रखने के फैसला लिया गया है।
बीसीबी का शाकिब की आईपीएल एनओसी बरकरार रखने का फैसला
बीसीबी का शाकिब की आईपीएल एनओसी बरकरार रखने का फैसलाSocial Media

रज एक्सप्रेस। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से शुक्रवार को बंगलादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में भाग लेने के लिए उनके अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) को बरकरार रखने के फैसले के बाद बीसीबी और शाकिब के बीच श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बजाय उनकी आईपीएल में मौजूदगी को लेकर खड़े हुए विवाद के खत्म होने के आसार हैं।

बोर्ड का यह अंतिम फैसला उसके द्वारा दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद शाकिब को दी गई एनओसी पर पुनर्विचार करने की संभावना के कुछ दिनों बाद आया है। पहले ऐसा लग रहा था कि बीसीबी शायद शाकिब को एनओसी ना दे। दरअसल शाकिब ने बीसीबी के क्रिकेट संचालन चेयरमैन अकरम खान पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के बजाय आईपीएल में खेलने के उनके फैसले को अकरम ने गलत तरीके से पेश किया है। शाकिब अल हसन के मुताबिक उन्होंने अपने लेटर में नहीं कहा था कि वो टेस्ट में नहीं खेलना चाहते हैं। इसके बाद शाकिब की आईपीएल में भागीदारी पर संदेह बन गया था।

बीसीबी के निदेशक इस्माइल हैदर ने पुष्टि की है कि शाकिब की एनओसी में कोई बदलाव नहीं होगा और वह आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक शाकिब अपनी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम में शामिल होने के लिए 28 मार्च को बंगलादेश से भारत के लिए रवाना होंगे और प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध होने से पहले सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे। शाकिब की एनओसी 18 मई तक मान्य है और उनकी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में वापसी की उम्मीद है जो 20 मई से शुरू होगी।

22 मार्च को अमेरिका से बंगलादेश पहुंचे शाकिब ने गत बुधवार से मीरपुर के शेर-ए-बंगला नेशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। इस दौरान उन्होंने अपनी खुद की क्रिकेट अकादमी के नेट्स में घंटों बिताए और अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारने की कोशिश की और साथ ही कुछ ओवर भी फेंके, जिससे लगता है कि वह अपनी कमर की चोट से काफी हद तक उबर चुके हैं, जिसने उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया था।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com