महामारी के चलते BCCI ने श्रीलंका और जिम्बाब्वे  का दौरा रद्द किया
महामारी के चलते BCCI ने श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा रद्द कियाSocial Media

महामारी के चलते BCCI ने श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा रद्द किया

बीसीसीआई द्वारा वैश्विक महामारी के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को घोषणा की गई कि भारत अब श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं जाएगा...

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा वैश्विक महामारी के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को घोषणा की गई कि भारत अब श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं जाएगा। इन दौरों को रद्द कर दिया गया है। इस फैसले की उम्मीद काफी पहले से की जा रही थी, क्योंकि गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की थी कि भारत का जून-जुलाई में होने वाला सीमित ओवरों का दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

आज बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा यह जानकारी दी कि अब भारत श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेगा। मौजूदा हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान दिया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की है कि भारतीय क्रिकेट टीम वैश्विक महामारी (Covid-19) के मौजूदा खतरे को देखते हुए श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया को 24 जून 2020 से तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबला श्रीलंका में खेलने थे, जबकि जिम्बाब्वे में 22 अगस्त 2020 से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज होनी थी।

भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक नहीं किया है अभ्यास

वैश्विक महामारी के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक अभ्यास शुरू नहीं किया है, जुलाई से पहले शिविर लगाने की संभावना भी नहीं है, खिलाड़ियों को मैचों के लिए तैयार होने के लिए करीब 6 हफ्ते का वक्त लगेगा। जय शाह ने विज्ञप्ति में बोर्ड के कदम को दोहराया कि वह ट्रेनिंग शिविर तभी आयोजित करेगा जब स्थितियां सुरक्षित हो जाएगी।

बयान के अनुसार बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए शिविर तभी आयोजित करेगा, जब अभ्यास करना पूरी तरह सुरक्षित होगा। बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट की बहाली और कदम बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन वह ऐसा कोई भी फैसला नहीं करेगा, जिससे केंद्र और राज्य सरकार तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास विफल साबित हो।

बीसीसीआई लगातार वैश्विक महामारी के हालातों पर नजर जमाए हुए है और वह आकलन कर रहे हैं कि किस तरह चीजों को सामान्य की जाए, सरकारी दिशा निर्देशों के बाद ही खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने का फैसला किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com