बीसीसीआई ने की ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की घोषणा
बीसीसीआई ने की ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की घोषणाSocial Media

बीसीसीआई ने की ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखलाओं की घोषणा बुधवार को कर दी है।

इंदौर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखलाओं की घोषणा बुधवार को कर दी है। भारत अपने 2022-23 घरेलू सत्र की शुरुआत सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से करेगा। इसके बाद रोहित शर्मा की टीम टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला का तीसरा और आखिरी टी20 मैच इंदौर में चार अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच छह अक्टूबर को लखनऊ में, दूसरा मैच नौ अक्टूबर को रांची में और तीसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। यह वनडे सीरीज 2020 में रद्द हुई वनडे सीरीज के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेली जाएगी। दरअसल, 2020 में कोरोना की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया था। तब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर पहुंच गई थी। अब इसी सीरीज को इस साल अक्टूबर में खेला जाएगा।

पौने तीन साल बाद इंदौर में होगा अंतरराष्ट्रीय मैच :

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को पौने तीन साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। लंबे समय बाद इंदौर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी भारी उत्सुकता है। क्रिकेट प्रेमियों ने अभी से ही टिकट को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं स्टेडिमय और मैदान को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई है। बारिश के कारण फिलहाल मैदान पर ज्यादा काम नहीं हो पा रहा है, लेकिन घास काटने का काम शुरू हो गया है। बारिश थमते ही पिच और ग्राउंड का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं दर्शकों की बैठक व्यवस्था से लेकर अन्य सभी तैयारियां भी शुरू कर दी जाएगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज :

मैच - तारीख - जगह

पहला टी-20 20 सितंबर, मोहाली

दूसरा टी-20 23 सितंबर, नागपुर

तीसरा टी-20 25 सितंबर, हैदराबाद

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज :

मैच - तारीख - जगह

पहला टी-20 28 सितंबर, त्रिवेंद्रम

दूसरा टी-20 2 अक्टूबर, गुवाहाटी

तीसरा टी-20 4 अक्टूबर, इंदौर

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज :

मैच - तारीख - जगह

पहला वनडे 6 अक्टूबर लखनऊ

दूसरा वनडे 9 अक्टूबर ,रांची

तीसरा वनडे 11 अक्टूबर, दिल्ली

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com