रणजी ट्राफी कराने को प्रतिबद्ध हैं बीसीसीआई बॉस गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली लंबे प्रारुप के राष्ट्रीय घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राफी कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
रणजी ट्राफी कराने को प्रतिबद्ध हैं बीसीसीआई बॉस गांगुली
रणजी ट्राफी कराने को प्रतिबद्ध हैं बीसीसीआई बॉस गांगुलीSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली लंबे प्रारुप के राष्ट्रीय घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राफी कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। कोरोना वायरस के बाद बीसीसीआई ने सभी राज्य संघों से पूछा था कि वह इस सत्र में लंबे प्रारुप के रणजी ट्राफी, 50 ओवर के विजय हजारे ट्राफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में से किसी पहले आयोजित कराना चाहते हैं। इस पर ज्यादातर संघों में फरवरी में आईपीसी नीलामी का हवाला देते हुए मुश्ताक अली कराने की वकालत की थी। मुश्ताक अली का आयोजन फिलहाल चल रहा है और इसके नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होंगे।

बीसीसीआई के एक सदस्य ने कहा, ''गांगुली किसी भी तरह रणजी ट्राफी आयोजित कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को कराने के लिए पूरी तरह निश्चित नहीं है लेकिन गांगुली का मानना है कि रणजी का आय़ोजन आईपीएल से पहले कराया जा सकता है। उनका मानना है कि लीग चरण के मुकाबले आईपीएल से पहले कराए जाएं जबकि नॉकआउट मुकाबले आईपीएल खत्म होने के बाद कराए जाएं। हालांकि मौसम इसमें बाधा डाल सकता है। रणजी में 38 टीमें खेलेंगे जिसके लिए 60 दिन की जरुरत है। बीसीसीआई के एक सदस्य ने कहा, ''रणजी के आयोजन के लिए जैव सुरक्षा बबल बनाना होगा और उच्च परिषद ही इस बाबत अंतिम फैसला लेगी। अगर रणजी ट्राफी का आयोजन नहीं कराया जाता है तो विजय हजारे ट्राफी आयोजित कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज़ एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com